बिहारीगंज (मधेपुरा). रेलवे स्टेशन के समीप पोखर में डूबने से 11 वर्षीय बालक मो दिलदार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कुस्थन पंचायत के मो जुबैर का पुत्र दो तीन बच्चों के साथ खेलते-खेलते रेलवे स्टेशन के सिंगनल के समीप एक पोखर में जा गिरा.
इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष मो इबरार एवं बीडीओ अरिंवद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजन के हवाले कर दिया जायेगा.