10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर महत्सव की तिथि निर्धारित

मधेपुरा. प्रशासन के द्वारा सिंहेश्वर महोत्सव की तिथि निर्धारित की गयी है. आठ, नौ एवं दस मार्च को सिंहेश्वर महोत्सव मनाया जायेगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में पहले दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. दूसरे दिन कवि सम्मेलन के साथ-साथ बाहर से आये कलाकारों का भव्य प्रदर्शन […]

मधेपुरा. प्रशासन के द्वारा सिंहेश्वर महोत्सव की तिथि निर्धारित की गयी है. आठ, नौ एवं दस मार्च को सिंहेश्वर महोत्सव मनाया जायेगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में पहले दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. दूसरे दिन कवि सम्मेलन के साथ-साथ बाहर से आये कलाकारों का भव्य प्रदर्शन होगा. तीसरे दिन आधुनिक गीत संगीत कार्य क्रम होगा. इस बाबत डीपीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि इसके लिए बाहर के क लाकारों एवं स्थानीय कलाकारों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. साथ ही उनसे समय लेकर कार्यक्रम की विवरणी जल्द प्रकाशित की जायेगी. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा पिछले वर्ष से सिंहेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव को लेकर बिहार सरकार राशि भी मुहैया करती है. इस वर्ष सिंहेश्वर महोत्सव के लिए 10 लाख रुपये का आवंटन दिया जा चुका है. साथ ही पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में जिला पंचायती राज पदाधिकारी खुर्शीद अहमद अंसारी एसडीओ विमल कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि कांत प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी राम किशोर राय, एनडीसी प्रदीप कुमार झा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें