22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा : पत्नी, सास व साली पर तलवार से प्रहार

मधेपुरा: जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार वार्ड नंबर पांच में गुरुवार को एक दामाद ने जमीन बेच कर कोलकाता में बसने की बात नहीं मानने पर पत्नी सहित ससुराल वालों पर तलवार से जानलेवा प्रहार कर घायल कर दिया. उसने अपनी साली के गले पर बुरी तरह वार किया, वहीं उसकी पत्नी और सास भी […]

मधेपुरा: जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार वार्ड नंबर पांच में गुरुवार को एक दामाद ने जमीन बेच कर कोलकाता में बसने की बात नहीं मानने पर पत्नी सहित ससुराल वालों पर तलवार से जानलेवा प्रहार कर घायल कर दिया. उसने अपनी साली के गले पर बुरी तरह वार किया, वहीं उसकी पत्नी और सास भी बुरी तरह जख्मी हो गयीं. तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर बतायी है. घटना के बाद से दामाद मुनव्वर फरार बताया जाता है. वहीं सदर थानाध्यक्ष ने घटना से अनभिज्ञता जतायी.

जमीन बेचने से मना किया तो तलवार से काटा : बुधवार की रात मुनव्वर सहरसा से मधेपुरा स्थित अपने ससुराल आया था. रात से उसने अपना वही पुराना राग शुरू कर दिया. गुरुवार की सुबह फिर से वही बात छिड़ गयी. करीब 10 बजे मुनव्वर की सास शहनाज ने उसे साफ तौर पर जमीन बेचने से मना कर दिया. इस पर मुनव्वर भड़क गया. घर में रखी तलवार निकाल कर उसने सास पर वार कर दिया. इस बीच साली नगमा परवीन भी अपनी मां को बचाने आयी. मुनव्वर ने परवीन के गले पर वार किया, लेकिन तलवार गले के किनारे की तरफ से लगने के कारण सांस की नली बच गयी लेकिन गहरा घाव हो गया.

मुनव्वर की पत्नी डेजी ने भी अपने पति को रोकने की कोशिश की, लेकिन डेजी की पीठ पर उसने तलवार से वार कर दिया. तीनों बुरी तरह जख्मी हो कर लहूलुहान हो गये.

आसपास के लोगों ने बचाया : चीख पुकार की आवाज सुन कर आसपास के लोग भी तब तक पहुंच गये थे. उन्होंने मुनव्वर को पकड़ कर उसके हाथ से तलवार छीनी. तीनों घायलों को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देख तुरंत भरती कर उपचार शुरू कर दिया. डॉ संतोष कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से प्रहार के कारण इनके शरीर पर घाव बन गये हैं. घायलों की स्थिति गंभीर है लेकिन जल्द ही नियंत्रित कर लिया जायेगा. उन्होंने घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी.

पुलिस ने कहा पता नहीं

सुबह 10 बजे ही शहर के पुरानी बाजार में घटी इस घटना ने जहां शहरवासियों को इसका कारण जानने के लिए बैचेन कर दिया, पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी भी नहीं ली. इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी होने से इनकार कर दिया.

कोलकाता का रहनेवाला

सदर अस्पताल में घायल शहनाज खातून ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी डेजी परवीन का पति मो मुनव्वर सहरसा स्थित मछली बाजार में फल की दुकान करता है. उसका स्थायी घर कोलकाता में है. जब से डेजी की शादी हुई तब से दामाद मुनव्वर यहां से जमीन बेच कर सभी ससुराल वालों को कोलकाता में ही बसने की बात करने लगा. शहनाज के पति मो महफूज की मृत्यु वर्ष 2012 में ही हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें