फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – जांच करते एसपी आलमनगर. विगत शुक्रवार को हुए प्रधान शिक्षक की मौत में एक नया मोड़ आ गया है. घटना की जांच करने देर शाम पुलिस अधीक्षक मधेपुरा आनंद कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर लगभग दो घंटे तक बारीकी से घटना के बाबत निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा मृतक शिक्षक अशोक कुमार के बगल के कमरे में रहने वाले इंटर का छात्र अनिष कुमार से पूछताछ किया एवं मृतक के मोबाइल सहित अन्य कागजातों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन के दौरान एवं मौखिक रूप से उन्हें पोस्टमार्टम के बाबत जानकारी मिलने से यह मामला आत्म हत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि शिक्षक कुछ दिन पूर्व से मानसिक रूप से परेशान थे. क्योंकि उनकी पुत्री ने घर से भाग कर प्रेम विवाह कर लिया था जिससे वह आहत थे. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर इस कांड में किसी भी व्यक्ति को कुछ जानकारी है तो वे गुप्त रूप से पुलिस को सूचना दें. पुलिस उसे अनुसंधान में ला कर मामले की तहकीकात करेंगी. ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय डॉक्टर टोला गंगापुर के प्रधान शिक्षक अशोक कुमार का शव शुक्रवार की सुबह कमरे में लटका मिला था. एवं घटना को लेकर तरह – तरह के अफवाहों का दौड़ जारी है. हालांकि इस बाबत मृतक के भाई ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में गहरी साजिश के तहत हत्या कर आत्म हत्या का रूप देने का बयान दिया है.
BREAKING NEWS
हत्या के मामले में एसपी ने किया निरीक्षण
फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – जांच करते एसपी आलमनगर. विगत शुक्रवार को हुए प्रधान शिक्षक की मौत में एक नया मोड़ आ गया है. घटना की जांच करने देर शाम पुलिस अधीक्षक मधेपुरा आनंद कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर लगभग दो घंटे तक बारीकी से घटना के बाबत निरीक्षण किया. निरीक्षण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement