फोटो – जाम 03कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़थाना क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के पथराहा चौक के दक्षिण में चोरों द्वारा बिजली के 10 पोल की तार काट लेने व पंचायत में खराब पड़े ट्रांसफारमरों द्वारानहीं बदले जाने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने बैजनाथपुर-लिटायाही मार्ग को घंटों जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार चोरों द्वारा तार को काट लिया जाता है. विभाग की लापरवाही से महीनों बीत जाने के बाद भी तार नहीं लगाया गया है. कई महीनों से पंचायत में तीन ट्रांसफारमर खराब है, लेकिन विभाग को बार बार सूचना देने के बाद ट्रांसफारमर नहीं बदला गया है. पुराने बिजली के तार को संवेदक के द्वारा ढीला छोड़ दिया गया है. इससे हर समय डर लगा रहता है कि कभी भी हमलोगों के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीण चोरों के द्वारा काटे गये तार को लगाने व खराब ट्रांसफारमर को बदलने की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही घैलाढ़ थाना के एसआइ राम बाहादुर पासवान, मुखिया अशोक कुमार, सरपंच दिलीप कुमार, पैक्स अध्यक्ष अशोक प्रसाद, राज नंदन यादव ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. वहीं एसआइ ने आश्वासन दिया कि पांच दिन के अंदर विभाग से वार्ता कर नये ट्रांसफारमर व तार को लगवाया जायेगा.
BREAKING NEWS
ट्रांसफारमर जले रहने से ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
फोटो – जाम 03कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़थाना क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के पथराहा चौक के दक्षिण में चोरों द्वारा बिजली के 10 पोल की तार काट लेने व पंचायत में खराब पड़े ट्रांसफारमरों द्वारानहीं बदले जाने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने बैजनाथपुर-लिटायाही मार्ग को घंटों जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement