10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गया वंदनवार, लग गया तोरण द्वार

मधेपुरा : जल जीवन व हरियाली यात्रा को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार रविवार को सिंहेश्वर के गौरीपुर पंचायत पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का संदेश धरातल पर योजनाओं को पहुंचाना व विकास की रौशनी से आमजनों को नहलाना है. लगातार बिहार की सत्ता में पंद्रह साल बने रहकर सीएम नीतीश कुमार ने विकास व सुशासन के […]

मधेपुरा : जल जीवन व हरियाली यात्रा को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार रविवार को सिंहेश्वर के गौरीपुर पंचायत पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का संदेश धरातल पर योजनाओं को पहुंचाना व विकास की रौशनी से आमजनों को नहलाना है.

लगातार बिहार की सत्ता में पंद्रह साल बने रहकर सीएम नीतीश कुमार ने विकास व सुशासन के एजेंडे को प्रमुखता से लागू रखा है. वही समाज सुधार के लिए शराबबंदी, दहेज प्रथा पर रोक, बाल विवाह पर प्रतिबंध को भी सख्ती से अमल में लाया है.
अभी सीएम के नये प्रमुख एजेंडे में जल जीवन व हरियाली अभियान शामिल है. इसके तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण, बागवानी, सिंचाई के लिए जल संचयन कर ड्रीप पद्धति से सिंचाई करना, मछली पालन व पूराने जल स्त्रोत यथा तालाब, कुंआ, नदी, आहर, पाइन को उनका पिछला स्वरूप प्रदान करना है.
मृतप्राय तालाब व सिंहेश्वरनाथ के बगल से गुजर रही छाड़न धारा हो गयी जीवंत : सिंहेश्वर मंदिर से सटे कोसी की छाड़न धारा गुजर रही है. आमतौर पर मृतप्राय इस सुखी नदी में लगातार काम से एकबार फिर जीवंतता के आसार नजर आ रहे है.
सैकड़ों लोग शनिवार को इस नदी में मछली पकड़ते नजर आये. वही गौरीपुर पंचायत के मवैशी हाट के पीछे जहां शवदाह होता था वह तालाब व किनारा पहचान में ही नहीं आ रहा है.
गंदगी के ढ़ेर को खत्म कर फुल पत्ती विशेष प्रकार की घास व औषधीय पौधे लगाये जा चुके है. जगह-जगह फलदार पौधा भी लगाये गये है. स्थल इतना रमणीक लग रहा कि स्थानीय लोग भी अंचभित हो रहे है. सबों को पर्यावरण संरक्षण व जल संचयन का महत्व भी समझ आ रहा है. सरकार के किये गये कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.
शराबबंदी से संवरा नारी जीवन : महादलित बस्ती की फुदिया स्कूल जाती है. छठी कक्षा में आ गयी है. सरकार के दिये योजना का लाभ ले रही है. उसे सबसे ज्यादा खुशी है कि जिस तरह पांच वर्ष पूर्व उसकी बड़ी बहन की सहेली व बड़ी बहन की शादी कम उम्र में हो गयी उस तरह उसकी शादी नहीं की जा रही है. वह कीती है कि स्कूल की मास्टरनी ने भी सभी अभिभावक की बैठक कर बताया है बाल विवाह अपराध है जेल हो जायेगी. अब वह पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहती है.
वहीं आसपास की दर्जनों महिला बताती है कि शराबबंदी से पहले उनके घर केवल कलह व मारपीट होती थी, लेकिन सरकार के इस फैसले ने सबकुछ बदल दिया है. अब जीवन भी संवर गया है. पति को भी साफ साफ अल्टीमेटम दे दिया गया है. कुछ बदमाशी की तो फिर वह सरकार को खबर कर देगी.
तोरण द्वार व वंदन वार से सजा गौरीपुर को है अब मुख्यमंत्री का इंतजार : रविवार को सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के अंतर्गत गौरीपुर तालाब के जीर्णोद्वार कार्य व सौंदर्याकरण का निरीक्षण करेंगे.
11 बजे सुबह सीएम वहां पहुंचेंगे. सर्वप्रथम सीएम पाथ वे व तालाब के चारों तरफ किये गये पौधरोपण का अवलोकन करेंगे. तत्पश्चात तालाब के समीप सोखता निर्माण व भवनों में कराये गये जल संचयन का अवलोकन करेंगे. वहीं जीविका द्वारा मुख्यमंत्री मलबरी योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी तथा अन्य विभागों के स्टॉल को भी देखेंगे. योजना का जायजा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें