22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा में खुलेगा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय

चौसा : प्रखंड के रसलपुर धुरिया में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी. इस बाबत विभागीय कवायद तेज हो गया है. जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार के विशेष सचिव सह निदेशक मो एसआइ फैसल ने विभागीय सहायक निदेशक को मधेपुरा चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया में उपलब्ध भूमि की उपयुक्तता के जांच […]

चौसा : प्रखंड के रसलपुर धुरिया में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी. इस बाबत विभागीय कवायद तेज हो गया है. जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार के विशेष सचिव सह निदेशक मो एसआइ फैसल ने विभागीय सहायक निदेशक को मधेपुरा चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया में उपलब्ध भूमि की उपयुक्तता के जांच का जिम्मा सौंपा है. जारी आदेश में कहा गया है कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए जिला के रसलपुर धुरिया में लगभग चार एकड़ भूमि उपलब्ध है.

जिसकी उपयुक्तता की जांच जरूरी है. जारी आदेश में बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग तथा जिला कल्याण पदाधिकारी, मधेपुरा से समन्वय स्थापित कर कुल नौ बिन्दुओं पर जांच कर एक पक्ष के अंदर प्रतिवेदन तलब किया गया है.
सनद रहे कि रसलपुर धुरिया में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना को लेकर बाबा विशु राऊत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो नवल किशोर जायसवाल लंबे समय से पहल कर रहे थे.
गौरतलब है कि प्रो जायसवाल विकास पुरुष के नाम से सुविख्यात हैं. जिस जगह उक्त विद्यालय बनना है उसके बगल में ही आइटीआइ कॉलेज की स्थापना हो चुकी है, जबकि एक डिग्री कालेज के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत है. बताया जाता है कि इन संस्थानों की स्थापना भी प्रो जायसवाल के ही प्रयास से हुई है. उन्होंने एक बार फिर विकास की नई इबारत लिखते हुए अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्वीकृति दिलाया है. प्रो जायसवाल के इन प्रयासों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.
नेता मनौवर हुसैन, मनोज प्रसाद, मुर्शीद आलम, हाजी कमाल उद्दीन, सुबोध कुमार सुमन, सचिन कुमार पटवे उर्फ बंटी, बिनोद यादव, सुनिल कुमार यादव, मुखिया संतोष साह, विद्यानंद पासवान, बबलू ऋषिदेव, पंकज कुमार मेहता, दिनेश शर्मा, सुमन कुमार यादव, अभिषेक दत्त उर्फ विक्की, मुकेश कुमार, संजय शर्मा, कालेश्वर राय, राजकुमार साह, पप्पू खान, पूर्व सरपंच निवास चंद यादव, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, सूर्य कुमार पटवे,समाजसेवी आफताब आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें