उदाकिशुनगंज/चौसा : देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जिले में सक्रिय असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है.
Advertisement
हथियार का सोशल मीडिया पर हो रहा प्रदर्शन
उदाकिशुनगंज/चौसा : देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जिले में सक्रिय असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई की बात कह सचेत भी कर रही […]
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई की बात कह सचेत भी कर रही है. इसके बावजूद ऐसे लोगों पर नकेल नहीं कसी जा रही है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद फेसबुक पर गैर लाइसेंसी अवैध हथियार अपने दरवाजे पर हाथों में लेकर फोटो खिंचवा कर अपलोड करने वालों पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि सभी बैठकों में अधिकारियों के द्वारा कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर प्रशासन कि निगाहें जमी हुई है.
गलत पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. कानून को खिलवाड़ समझते हुए 11 मार्च को ही फेसबुक पर चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी के फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक निवासी आशीष कुमार पिता संतोष सिंह अपने दरवाजे पर हाथों में अवैध हथियार लहराते हुए फोटो खींच फेसबुक पर अपलोड किया है. हाथों में थ्रिनट नहीं बल्कि कोई उससे भी घातक हथियार का प्रदर्शन किया गया है.
जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि फोटो अपलोड करने वाला युवक बदमिजाज प्रवृति का है. गांव में भी खुलेआम हथियार लेकर घूमता है. मामले में सूचना प्रशासन को दी जाती रही है. चुनाव का समय है. गांव के लोग डरे सहमे रहने लगे हैं.
ज्ञात हो कि पहले भी 11 अक्तूबर 2018 को कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के आरोप में चौसा थाना अंतर्गत चंदा ईदगाह चौक से मो सुभान नाम के एक युवक को एक कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है.
हालांकि ओपी प्रभारी धनेश्वर मंडल ने कहा कि मामला गंभीर है. जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सही पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि मामले में थानाध्यक्ष को जांच करने का आदेश दे दिया गया है. जांचों उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement