शंकरपुर, मधेपुराः थाना क्षेत्र के झरकाहा पंचायत स्थित बोराही गांव में गुरुवार की देर शाम पुराने विवाद में दबंगों ने एक युवक को बूरी तरह मारपीट करने के बाद चाकू से आंख फोड़ कर चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद दबंगों ने युवक को बांसबिटा में फेंक दिया. बूरी तरह जख्मी पवन कुमार का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. इस घटना को पुरानी रंजीश के कारण अंजाम दिया गया है. घटना को लेकर शंकरपुर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी में जुटी गयी है.
बाजार से भाई के साथ लौट रहा था : शंकरपुर थाना में दिये गये बयान के अनुसार जख्मी पवन यादव गुरुवार की देर शाम अपने भाई के साथ त्रिवेणीगंज बाजार से साइकिल से लौट रहा था. गांव के बाहर ईंट सोलिंग सड़क के पास गांव के ही उपेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, मुंसी यादव, संतोष यादव, कमो यादव ने पवन को पकड़ लिया. इस दौरान पवन का छोटा भाई सोनू भागने में कामयाब रहा. पवन को पकड़ क र सभी लोग राजेंद्र यादव के दरवाजे पर ले गये, जहां बूरी तरह मारपीट करने के बाद देर शाम पवन को पास स्थिति बांसबिटा में ले जाकर चेहरे पर तेजाब डाल कर छोड़ दिया गया. सुबह जब पवन के परिजन खोजते हुए बांसबिटा पहुंचे तो मामले का खुलासा हो सका.
जबरन करायी गयी थी पवन की शादी : घटना को लेकर जख्मी पवन के पिता मिश्री लाल यादव ने बताया कि 2013 में गांव के ही उपेंद्र यादव व राजेंद्र यादव कॉलेज से लौट रहे पवन को जबरन ले जाकर राजेंद्र यादव की बेटी बबिता के साथ पकड़ुआ में विवाह करवा दिया. शादी की रात मौका देखकर पवन भागने में कामयाब हो गया. शादी के बाद लड़की को विदा करा कर ले जाने के लिए राजेंद्र यादव व उपेंद्र यादव दबाव देने लगा, लेकिन पवन और उसके परिजन विवाह को नकारते हुए लड़की की विदाई करवाने के लिए राजी नहीं हुए. तब उपेंद्र यादव ने दबाव बनाने के लिये अपने भतीजा के अपहरण का केस पवन व उसके परिजनों को अभियुक्त बनाते हुए शंकरपुर थाना में दर्ज करवाया था. उपेंद्र यादव के आवेदन पर शंकरपुर थाना में पवन यादव, मिश्री लाल यादव, ललन यादव सहित एक अन्य अभियुक्त पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. इस अपहरण कांड का अपहृत अभी तक बरामद नहीं हुआ है. इस मामले में पवन ने न्यायालय से जमानत करवा लिया. इसी कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने गुरुवार की शाम बाजार से अपने भाई के साथ लौट रहे पवन को पकड़ इस घटना को अंजाम दिया.
मामले को दूसरा मोड़ देने का प्रयास : घटना को अंजाम देने के बाद दबंगों ने मामले को दूसरा रंग देने का प्रयास भी किया. गुरुवार की देर शाम शंकरपुर थानाध्यक्ष हरी राम को मोबाइल से सूचना दिया गया कि झरकाहा पंचायत के वार्ड नंबर दो में रघु यादव के पुत्र सौरभ कुमार का अपहरण करने अपराधी पहुंचे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सदल बल मौके पर पहुंचे, लेकिन जिस बच्चे के अपहरण की शिकायत की गयी थी वह बच्च पुलिस को अपने घर पर मिला.
पकड़ुआ विवाह के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. जख्मी युवक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
आनंद कुमार सिंह, एसपी, मधेपुरा