10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों तक चला शादी को लेकर विवाद

मारपीट के विरोध में उदाकिशुनगंज बाजार बंद सोमवार को मनीष चेरिटेबल हॉस्पिटल में करेंट लगने से कंपाउंडर मो शहबाज की हुई थी मौत उदाकिशुनगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयुग चौक के समीप स्थित मनीष चेरिटेबल हॉस्पिटल में कार्यरत कंपाउंडर मो शहबाज की सोमवार को करंट लगने से मौत हो गयी थी. गुस्साये परिजनों ने हॉस्पिटल […]

मारपीट के विरोध में उदाकिशुनगंज बाजार बंद

सोमवार को मनीष चेरिटेबल हॉस्पिटल में करेंट लगने से कंपाउंडर मो शहबाज की हुई थी मौत
उदाकिशुनगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयुग चौक के समीप स्थित मनीष चेरिटेबल हॉस्पिटल में कार्यरत कंपाउंडर मो शहबाज की सोमवार को करंट लगने से मौत हो गयी थी. गुस्साये परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने शव रखकर सड़क जाम किया था. इस मामले में प्रखंड मुख्यालय बाजार के व्यवसायियों ने मंगलवार को मारपीट व अभद्रता के खिलाफ दुकान बंद किया.
व्यवसायियों व क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में मौजूद होकर मारपीट के खिलाफ बाजार को बंद करने में सहयोग किया. बताया कि करंट से हुई मौत के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस मामले में व्यवसायियों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस प्रकार से मशीन मनीषा पैथोलॉजी के मालिक हरेराम से व उनके परिवार के साथ मारपीट पर कुछ लोग उतारे हुए यह निंदनीय है. इतना ही नहीं सभी लोगों ने आसपास के दुकानदारों व अन्य लोगों के साथ मारपीट की यह गलत है और कानून को हाथ में लेने जैसा है हम व्यवसायी संघ इस बात की निंदा करते हैं. साथ ही मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया और हम लोगों ने मांग किया है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाय.
थानाध्यक्ष ने किया पैदल मार्च. बाजार बंद की सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राम ने व्यवसायी संघ से मिलकर दो घंटे के बाद सभी दुकान को खुलवाया.
थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर जाकर जांच की ओर व्यवसायियों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ कानून को हाथ में लेकर मारपीट की जाती है कि तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. व्यवसायी के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है. मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मनीष चेरिटेबल हॉस्पिटल के संचालक की पत्नी ने दर्ज करवायी प्राथमिकी. करंट से मो शहबाज की मौत पर लोगों ने तोड़फोड़ व हंगामा को लेकर मनीष चेरिटेबल हॉस्पिटल के संचालक हरेराम सिंह की पत्नी लिली सिंह ने थाने में आवेदन देकर एक नामजद व दो सौ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. प्राथमिकी में लिली सिंह ने कहा गया है कि करंट से युवक की मौत के बाद तिरासी गांव के मो मिस्टर व करीब दो सौ अज्ञात लोगों ने जान मारने की नियत से तोड़फोड़ की और डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. किसी तरह परिवार की जान बची पायी.
लगभग ढाई लाख रुपये की दवाई सड़क पर फेंक दिया. थानाध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरा की खंगाला जायेगा.
क्लिनिक संचालक पर प्राथमिकी दर्ज. निजी क्लिनिक संचालक हरेराम सिंह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया. प्राथमिकी तेलडीहा गांव के मो मोइन की पत्नी सेनून खातून ने दर्ज करवायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसका पुत्र मो शहबाज करीब चार साल से मनीषा चेरेटेबल क्लिनिक में काम कर रहा था. सोमवार को क्लिनिक संचालक हरेराम सिंह के कहने पर उसका पुत्र छत पर वर्षा के जमा पानी हटाने को कहा. उसका पुत्र छत पर पानी हटाने लगा. इस दौरान उसका पुत्र हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे शहबाज की मौत हो गयी. आरोप है कि हरेराम सिंह अस्पताल से उसके पुत्र के शव को छोडकर भाग गये. थानाध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें