20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकार संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,गये हड़ताल पर

मधेपुरा : बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ पटना के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन के लिए राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार से किसान सलाहकारों ने मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. किसान सलाहकारों ने मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि किसान सलाहकारों को जन सेवक ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता […]

मधेपुरा : बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ पटना के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन के लिए राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार से किसान सलाहकारों ने मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. किसान सलाहकारों ने मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि किसान सलाहकारों को जन सेवक ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर विधिवत नियुक्त करें. नियुक्ति होने तक जन सेवक ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता अथवा प्रसार कर्मी की वेतनमान के समतुल्य मानदेय लागू करें. भविष्य निधि संगठन के तहत किसान सलाहकारों को आच्छादित करें.

उन्होंने कहा कि कई वर्षों से किसान सलाहकार सरकार की दोहरी नीति की उपेक्षा का शिकार होते रहा है. इस कारण से किसान सलाहकार का भविष्य अंधकार में हो गया है. किसान सलाहकार बिहार के प्रत्येक पंचायत में नियुक्त है. किसान सलाहकार की बहाली आईएससी, बीएससी, एजी आदि को इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसके एवज में विज्ञान संकाय के छात्रों की बहाली हुई है, लेकिन सरकार की दोहरी नीति के कारण भविष्य खतरे में है. किसान सलाहकार ने बताया कि किसान सलाहकार किसानों की नजदीक रहने वाला होता है तथा उनकी समस्या व सुख दुख में भी एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है. किसान सलाहकार के कार्य के कारण ही बिहार सरकार को लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है. जिस का उद्बोधन स्वयं कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा कई बार दोहराया गया है. इसके बावजूद किसान सलाहकार की भविष्य के लिए सरकार नहीं सोच रही है. किसान सलाहकारों ने कहा कि एक से लेकर चार जून तक पूरे प्रदेश में काला बिल्ला लगाकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया था. उसके बाद सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो हमलोग को बाध्य होकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए विवश हो गये. ज्ञात हो कि किसान सलाहकारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने भी समर्थन दिया है. उन्होंने बताया था कि किसान सलाहकारों की मांग जायज है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

किसान सलाहकार संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार से किसान सलाहकारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से कृषि विभाग का कार्य विफल हो रहा है. जिले में पूर्व से निर्धारित चौपाल का कार्यक्रम प्रत्येक प्रखंड में चलाया जा रहा है, लेकिन किसान सलाहकारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से चौपाल का कार्यक्रम विफल होता नजर आ रहा है. कहीं चार से 10 किसान को बैठाकर चौपाल का कार्य चलाया जा रहा है , तो कहीं चौपाल में किसान ही उपस्थित नहीं है. सदर प्रखंड के महेशुआ व मधुबन पंचायत में पांच से 10 किसान उपस्थित थे, जबकि चौपाल कार्यक्रम में दो सौ से ढाई सौ किसानों को चौपाल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाना था. इस प्रकार स्पष्ट होता है कि कृषि विभाग में बिना किसान सलाहकारों का विभागीय कार्य नहीं कराया जा सकता है. क्योंकि किसान सलाहकार किसानों के बीच की एक मजबूत कड़ी है. सलाहकार के बदौलत ही देश और दुनिया में बिहार का नाम ऊंचा हुआ है. जिसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ किसान सलाहकारों को जाता है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार से किसान सलाहकारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के क्रम में छह जून को सिंहेश्वर, सात जून को शंकरपुर, आठ जून को मधेपुरा, नौ जून को गम्हरिया, 11 जून को घैलाढ़, 12 जून को कुमारखंड, 13 जून को उदाकिशुनगंज, 14 जून को बिहारीगंज, 15 जून को मुरलीगंज, 16 जून को आलमनगर, 18 जून को पुरैनी, 19 जून को चौसा तथा 20 जून को ग्वालपाड़ा प्रखंड में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की जायेगी.
जैविक खाद का प्रयोग करें किसान : बीएओ
आलमनगर. आलमनगर दक्षिणी पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया गया,
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी बजरंगी सिंह ने की. इस दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बीएओ ने कहा कि किसान अपने खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक खादों का उपयोग करें. रासायनिक खाद के उपयोग से बचें. साथ ही धान की बुआई से पूर्व धान के बीज का बीजोपचार कर ही खेतों में बिचड़ा डालें. उन्होंने किसानों से कहा कि श्रीविधि से धान की खेती कर कम लागत में अधिक उपज पाएं. सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं चला रही हैं. इस योजना के तहत किसानों को बीज में सब्सिडी दी जा रही है. वही प्रशिक्षक एटीएम वीरमनी कुमार ने किसानों को कृषि के अन्य गुर बताये. इस दौरान मुखिया सुबोध ऋषिदेव, पैक्स अध्यक्ष चंदन चौधरी, किसान विभूति झा, अरुण चौधरी, निरंजन कुमार, सुनील चौधरी, पंकज महाराज , संजय कुमार, जिछु मंडल, मनोज ठाकुर, चंदन चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें