मधेपुरा : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के हरिद्वार टोला वार्ड नंबर तीन में 24 नवंबर को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग तीर से जख्मी हो गये थे. घायलों को ग्रामीणों के मदद से गम्हरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायल को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल में दो की हालात चिंताजनक देख डॉक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया.
Advertisement
दस कट्ठा जमीन के लिए आधा दर्जन लोगों को तीर चलाकर किया था घायल, उपेंद्र है गंभीर
मधेपुरा : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के हरिद्वार टोला वार्ड नंबर तीन में 24 नवंबर को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग तीर से जख्मी हो गये थे. घायलों को ग्रामीणों के मदद से गम्हरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टरों […]
गेहूं की बुआई के लिए गये थे खेत
अस्पताल में इलाजरत घायलों के परिजनों ने बताया कि भुवनेश्वरी यादव 24 नवंबर को अपने खेत पर गेहूं की बुआई करने के लिए गये थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे महेंद्र यादव व उनके सिपाहियों के द्वारा गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. इसके बाद भुवनेवरी यादव के भाई व भतीजे जब उन्हें बचाने गये तो सिपाहियों द्वारा तीर चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान 45 वर्षीय शिबो यादव के पेट में तीर लग गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं 20 वर्षीय मनोज यादव को पेट में तीर लगा है.
शिबो यादव के अलावा आंख में तीर लगने से घायल 30 वर्षीय उपेंद्र यादव की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं 15 वर्षीय सुशील कुमार को छाती पर, 25 वर्षीय अनमोल यादव को आंख में व 21 वर्षीय सुभाष यादव को छाती में तीर लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement