19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी आसान, बस समझने की जरूरत

एसबीआइ की ओर से कार्यशाला आयोजित मधेपुरा : जीएसटी को सही संदर्भ में समझने की आवश्यकता है. यह टैक्स प्रणाली व्यापारियों के लिए हितकारी है. इससे हर स्टेज पर व्यापार का अंदाजा चलता है. बस जरूरत है कुशल ऑपरेटर की जो व्यापारियों के खाते को सही तरह से सिस्टम में डाल सके. उपरोक्त बातें सोमवार […]

एसबीआइ की ओर से कार्यशाला आयोजित
मधेपुरा : जीएसटी को सही संदर्भ में समझने की आवश्यकता है. यह टैक्स प्रणाली व्यापारियों के लिए हितकारी है. इससे हर स्टेज पर व्यापार का अंदाजा चलता है. बस जरूरत है कुशल ऑपरेटर की जो व्यापारियों के खाते को सही तरह से सिस्टम में डाल सके. उपरोक्त बातें सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जीएसटी पर एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआइ चेतन कश्यप ने कही. कार्यक्रम का आयोजन एक होटल में किया गया.
सभा के मुख्य अतिथि उपायुक्त वाणिज्यकर विपिन कुमार झा व व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्राणसुखा उर्फ लड्डू बाबू थे. कार्यक्रम में समिधा ग्रुप के संदीप शांडिल्य अपने संस्थान में जीएसटी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों के साथ मौजूद थे. वाणिज्यकर विभाग के जयपाल सिंह ने जीएसटी फाइलिंग से संबंधित जानकारी पावर प्वाइंट के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि जीएसटी की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है. लिहाजा समय पर फाइलिंग जरूरी है. व्यापारियों ने कहा कि यह सत्र बहुत ही लाभकारी रहा. मौके पर जीएसटी से संबंधित प्रश्नों के जवाब दिये. उपायुक्त विपिन झा ने जीएसटी के विषय में बहुत ही सरल शब्दों में बताया और बहुत सारी भ्रांतियों को दूर किया. वहीं योगेंद्र प्राणसुखा ने व्यापारियों की ओर से बातें रखी.
धन्यवाद ज्ञापन स्टेट बैंक के मधेपुरा शाखा के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार करण ने किया. मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के संजय कुमार व रंजन कुमार आदि उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें