उदाकिशुनगंज : डीएम मोहम्मद सोहेल और एसपी विकास कुमार के निर्देश पर शराब को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन एवं अधिकारियों के द्वारा अभियान पर अभियान चलाई जा रही है. सोमवार की रात मुख्यालय के बुद्धमा ओपी क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप सघन छापेमारी के दौरान पकड़ी गई थी. छठ पूजा के मद्देनजर छापेमारी अभियान के दौरान मंगलवार की देर शाम एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ अरुण कुमार दुबे और थाना अध्यक्ष के बी सिंह ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर लगातार दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल की है.
उदाकिशुनगंज मुख्यालय के चौसा चौक के पास से तीन किलोग्राम गांजा का पैकेट छः पुरिया गांजा और नाप तोल करने का बटखरा तराजू सहित दो कारोबारी मुसहरु साह और रंजीत साह दोनों पिता पुत्र को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक तरफ सरकार शराब बंदी और गांजा तस्करी जड़ से समाप्त करना चाहती है.
वहीं दूसरी तरफ शराब कारोबारी और गांजा कारोबारी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है. आये दिन किसी ना किसी थाना क्षेत्र में शराब गांजा और इसके कारोबारी गिरफ्तार हो ही जाते हैं. लेकिन पुलिस भी लगातार सक्रिय है. छापेमारी अभियान से उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में शराब तस्कर, गांजा तस्कर और उनके कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है.