मधेपुरा : सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले मधेपुरा की धरती पर स्वदेशी आंदोलन का सूत्रपात हुआ. स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक डा अरविंद कुमार अकेला की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जिसमें टीपी कॉलेज मधेपुरा परिसर में कार्यकर्ताओं जुटे. जहां कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में आम आवाम भी जुलूस में शरीक होकर पैदल मार्च करते हुये मधेपुरा बस स्टैंड होते हुये कर्पूरी तक और पुन: कर्पूरी चौक से थाना चौक होते हुये पुन: टीपी कॉलेज में आकर संपन्न हुआ.
पूरे पथ संचालन के दौरान स्वदेशी आंदोलन से जुड़े नारे दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में लगते रहे. उसके बाद दिन के तीन बजे से टीपी कॉलेज के बीएड भवन में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें स्वेदशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरूण ओझा का स्वदेशी आंदोलन की आवश्यकता विषय पर उद्बोधन लगातार घंटों चलता रहा और इस बीच रह रहकर तालियों की गूंज पूरा हॉल गूंजता रहा. उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह विदेशी वस्तुओं के मकड़जाल में फंसकर हमारे देश की अर्थव्यवस्था का बंटाधार हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यदि स्वदेशी वस्तुएं अपेक्षाकृत थोड़ी महंगी भी हो तब भी हमें स्वदेशी निर्मित वस्तुएं ही खरीदनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि आगे दीपावली आनेवाला है. हमें भूलकर भी चीनी झालर चीनी पटाखें, चीनी दीये और चीनी फूलझड़ियां नहीं खरीदनी चाहिये. सभा की अध्यक्षता प्रो रामचंद्र मंडल की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अरविंद अकेला एवं मंच संचालन राहुल कुमार यादव ने किया. मौके पर राष्ट्रीय संयोजक अरूण ओझा , कोसी विभाग संघ चालक प्रो दीपनारायण यादव, विशिष्ट अतिथि प्रो रामचंद्र मंडल, डा संजय कुमार, संतोष जी, तरूण जी, सिकेंद्र जी, आलोक जी, हरि साह, ईसा असलम, रंजन जी, शोभाकर, सिंह, स्थानीय अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष स्वेदश कुमार, भाजपा जिला महामंत्री दिलीप कुमार सिंह, गणेश गुंजन, विनोद कुमार सरदार, अंकेश गोप, पुष्पक कुमार, सुभाष कुमार, राजा कुमार आदि थे.