मधेपुरा : दुर्गापूजा शुरू होने से पहले ही झपटमार गिरोह के सदस्य शहर में सक्रिय होने लगे है. ये झपटमार गिरोह शहर के बैंकों से रुपये निकालने वाले ग्राहकों को अपना निशाना बनाते हैं. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक के अंदर झपटमार गिरोह का एक सदस्य किसी ग्राहक को निशाना बनाने के फिराक में था.
यूनियन बैंक के प्रबंधक ने उसे बैंक के अंदर काफी देर तक इधर-उधर करते देखा, तो बैंक प्रबंधक को उस पर शक हो गया. बैंक प्रबंधक नेसदर थाना फोन कर घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुये घटना स्थल पर सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित कमांडो हेड विपिन कुमार को भेजा. जैसे ही पुलिस पहुंची पुलिस को देखकर युवक बाइक लेकर भागने लगा. कमांडो टीम ने खदेड़कर उस युवक को पकड़ लिया. दूसरे बाइक पर सवार युवक सिंहेश्वर की ओर फरार हो गया. गिरफ्तार युवक रमेश यादव नया टोला निवासी जुड़ावगंज, गेडावाड़ी कोढ़ा बताया गया है.