दो शराब तस्कर व एक शराबी गिरफ्तार

दो शराब तस्कर व एक शराबी गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 18, 2025 7:32 PM

लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक शराबी को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे गुमटी के पास छापेमारी के क्रम में शराब तस्कर सह बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी वार्ड नंबर 10 निवासी शिव कुमार सिंह को इंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 एमएल की एक बोतल, आफ्टर डार्क कंपनी की 750 एमएल की एक बोतल तथा 999 पावर स्टार कंपनी की 375 एमएल की एक बोतल सहित कुल एक लीटर 875 एमएल शराब बरामद की गयी है. उसी जगह से पटना जिला के मोकामा घाट वार्ड नंबर 27 निवासी अनोज कुमार को मैकडोवेल नंबर वन कंपनी की 750 एमएल की तीन बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के कुसमतार से उसी गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी स्व. वृहस्पति केवट के पुत्र रामचंद्र केवट को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है