नया बाजार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को नया बाजार में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमित फुटपाथ को खाली किया गया
नामचीन व बड़े हस्तियां के घर व दुकान के आगे तोड़फोड़
रेलवे पुल के नीचे से गौशाला गली तक हटाया गया अतिक्रमण
पांच दुकानदारों से 45 सौ रुपये की गयी जुर्माना की वसूली
लखीसराय. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को नया बाजार में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमित फुटपाथ को खाली किया गया. शहर के रेलवे पुल के नीचे से लेकर मुख्य शहर मुख्य डाक घर, पचना रोड, कबैया मोड़ होते हुए गौशाला गली तक अतिक्रमित फुटपाथ की जमीन को मुक्त कराया गया. इस अभियान के दौरान एक भी घर दुकान के आगे बना चबूतरा एवं सीढ़ी को नहीं छोड़ा गया. सभी घर के आगे फुटपाथ जमीन पर बने चबूतरा एवं सीढ़ी को तोड़ दिया गया. वहीं फुटपाथ पर लगे दुकान को हटा दिया गया. सभी दुकानदार को फुटपाथ छोड़कर दुकान लगाने के लिए कड़ी चेतावनी दी गयी. कुछ दुकानदारों ने जोर जबरदस्ती करना चाहा तो पुलिस ने उसे डपट कर चुप करा दिया. पुलिस पदाधिकारी कहा कि बनाते समय मापी कर बनाना चाहिए, अब पुलिस अपना काम कर रही है. दखल अंदाजी नहीं किया जाय. अतिक्रमण हटाओ अभियान में शहर के नामचीन एवं बड़े हस्तियां के घर एवं दुकान के आगे भी तोड़फोड़ की गयी. वहीं अभियान के दौरान अपने दुकान के आगे समान आदि रखकर अतिक्रमण कर रखे पांच दुकानदारों से कुल 45 सौ रुपये जुर्माना भी वसूली की गयी. अतिक्रमण हटाओ अभियान में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे थे, जिसे पुलिस ने हटाया. अभियान में नक्शा प्रभारी बीरेंद्र कुमार, शहरी आजीविका मिशन के सामुदायिक संगठक दीपक कुमार, प्रभारी टैक्स दरोगा सूरज राउत, टैक्स जमादार विजय कुमार, निर्वाचन सहायक कार्यानंद प्रसाद, आवास सहायक विवेक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल राज सुमन, आदेशपाल सूरज कुमार समेत सफाई प्रवेक्षक शामिल थे.—————————————————————————–विद्यापीठ चौक पर हटाये गये अतिक्रमण को लेकर उठ रहे हैं सवाल-
लोगों का कहना है कि चेहरा देखकर हटाया गया है अतिक्रमण
-नेताओं एवं पैरवी कारों के आगे से नहीं हटा अतिक्रमण
प्रतिनिधि, लखीसराय. विद्यापीठ चौक से गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद सवाल उठाने लगे है. कहीं आरोप तो कहीं अभियान को सही बताया जा रहा है. विद्यापीठ चौक के कुछ दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में चेहरा देखकर तोड़फोड़ की है. नेताओं एवं पैरवी कारों के दुकान एवं मकान के आगे अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. तोड़ फोड़ उन दुकानदारों के आगे हुई है, जो पैरवी एवं पहुंच नहीं रखते है, जबकि विद्यापीठ चौक पर लगभग दुकानदार एवं मकान मालिक के द्वारा सड़क के फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है लेकिन उनके घर एवं दुकान के आगे बुलडोजर खड़ी रही लेकिन तोड़फोड़ नहीं किया. इससे जाहिर होता है विद्यापीठ चौक पर चेहरे देख अतिक्रमण का अभियान चलाया गया है. दुकानदारों का इशारा सत्तारूढ़ दो नेताओं की ओर इशारा था. वहीं नगर परिषद में मेल जोल रखने वाले का भी मकान एवं दुकान का कुछ नहीं बिगड़ा है. विद्यापीठ चौक स्थित कुछ दुकानदार ने कहा कि नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान एक अच्छी पहल है, जिन दुकानदारों द्वारा खुद अतिक्रमण हटा लिया गया है वहां से बुलडोजर लौट गया है. कुछ लोगों एक दो दिन समय दिया गया है एवं नगर परिषद कर्मी के द्वारा स्पष्ट चेतावनी दिया गया है कि समय सीमा के अंदर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो तोड़फोड़ की जायेगी. इधर, अतिक्रमण धावक दल के नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कार्यालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें निर्देश प्राप्त था कि कुछ लोग अगर एक-दो दिन का समय लेते है और खुद अतिक्रमण हटा लेते है तो उन्हें एक दो दिन का टाइम दिया जा सकता है.——————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
