दो शराब तस्कर, एक शराबी समेत पांच लोग गिरफ्तार

दो शराब तस्कर, एक शराबी समेत पांच लोग गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 6, 2025 5:49 PM

हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर रात स्थानीय पुलिस ने वारंटी, शराब तस्करों व नशेड़ियों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के मामले में नामजद दो आरोपियों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि एक शराबी को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में चेवारा थाना क्षेत्र के तियाय निवासी रामस्वरूप महतो के 25 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार व रामाधीन महतो के पुत्र परदेशी कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों के विरुद्ध पहले से मामला दर्ज था. वे फरार चल रहे थे. छापेमारी के दौरान शराब तस्करी में शामिल मानपुर निवासी रामलगन चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र शशि भूषण चौधरी वउनकी पत्नी मालती देवी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से पांच लीटर शराब बरामद किया है. इसके अलावा नशे की हालत में गिद्धा निवासी स्व कक्कू राय के पुत्र कमल कुमार को भी पुलिस ने पकड़ लिया. सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने व अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है