वैदिक मंत्रों से गूज उठा गंगा कॉलेज घाट, हुई महाआरती
मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा पर शुक्रवार को गंगा कॉलेज घाट का वातावरण भक्तिमय हो उठा, जब वेद मंत्रों की ध्वनि के बीच श्रद्धालुओं ने मां गंगा की महाआरती में हिस्सा लिया
बड़हिया. मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा पर शुक्रवार को गंगा कॉलेज घाट का वातावरण भक्तिमय हो उठा, जब वेद मंत्रों की ध्वनि के बीच श्रद्धालुओं ने मां गंगा की महाआरती में हिस्सा लिया. श्री जगदंबा मंदिर न्यास समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित विनय कुमार झा, राहुल झा और गौतम कुमार झा ने परंपरागत विधि-विधान से दीप प्रज्ज्वलित कर आरती संपन्न करायी. गंगा तट पर शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पार्षद अमित शंकर, राहुल कुमार, अर्जुन कुमार, नीलकमल कुमार, गोविंद कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आरती में सहभागिता कर मां गंगा के प्रति आस्था प्रकट की. उल्लेखनीय है कि हर पूर्णिमा को मंदिर न्यास समिति द्वारा गंगा की अविरल धारा और जनकल्याण की कामना के साथ इस आरती का आयोजन किया जाता है, जिससे घाट पर हर माह आध्यात्मिक माहौल सृजित होता है. ————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
