मोहद्दीनगर में पोखर से महिला का शव बरामद

मोहद्दीनगर में पोखर से महिला का शव बरामद

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 6, 2025 6:00 PM

विगत 30 नवंबर को अपनी नातिन शादी समारोह के दौरान ही हो गयी थी गायब हलसी. मोहद्दीनगर स्थित पूर्णाही पोखर में शनिवार की सुबह एक वृद्ध महिला का शव उपलाता हुआ मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. शव दिखते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पोखर के पास जमा हो गए व इसकी सूचना तुरंत हलसी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, एसआइ अमृता तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचा व शव को पानी से बाहर निकालकर उसकी पहचान शुरू की. शव बाहर आने पर ग्रामीणों ने महिला की पहचान मोहद्दीनगर निवासी जानकी चौधरी के बेटे खेसारी चौधरी की 60 वर्षीय सास, कवैया निवासी बासो चौधरी की पत्नी साबो देवी के रूप में की. परिजनों ने बताया कि 30 नवंबर को खेसारी चौधरी की बेटी की शादी थी, जिसमें उनकी सास साबो देवी भी शामिल हुई थीं. शादी के दिन ही वे अचानक गायब हो गयीं. परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था. खेसारी चौधरी ने बताया कि उनकी सास मंदबुद्धि थीं व संभवतः रास्ता भटक गयी होंगी. शव मिलने की जानकारी के बाद खेसारी चौधरी मौके पर पहुंचे व शव की पहचान अपनी सास के रूप में की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर कार्रवाई की गयी व मृतका की पहचान भी कर ली गयी है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है