उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 6, 2025 7:01 PM

उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार व विद्यार्थियों के अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिलेभर के छात्रों ने दी प्रभावशाली प्रस्तुतियां लखीसराय. शहर के टाउन हॉल में शनिवार को जिले के उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति कौशल व आत्मविश्वास विकसित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह अपर समाहर्ता नीरज कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. उद्घाटनकर्ता के रूप में डीडीसी सुमित कुमार तथा बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तकीम उपस्थित रहे. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह उर्दू भाषा प्रकोष्ठ की पदाधिकारी प्रियंका कुमारी भी शामिल रहीं. जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए उर्दू माध्यम व उर्दू भाषी छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों ने विविध सामयिक व साहित्यिक विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं. उर्दू अदब, सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे व वर्तमान परिस्थितियों से उत्पन्न चुनौतियां प्रमुख विषयों में शामिल रहीं. छात्रों की स्पष्ट अभिव्यक्ति, विषय की समझ और साहित्यिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम को खास बना दिया. निर्णायक मंडल ने भाषा की शुद्धता, विषय की प्रासंगिकता, तर्कपूर्ण अभिव्यक्ति, प्रस्तुति शैली व आत्मविश्वास जैसे मानकों के आधार पर श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया. बच्चों की ओजस्वी प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि उर्दू आज भी नयी पीढ़ी में लोकप्रिय और प्रभावशाली है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन उर्दू भाषा व साहित्य को नयी दिशा देते हैं. छात्रों को समाज व राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करते हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गये व विजेताओं को सम्मानित किया गया. आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सारगर्भित कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है