अतिक्रमण के खिलाफ पचना रोड में चला नगर परिषद का बुलडोजर

अतिक्रमण के खिलाफ पचना रोड में चला नगर परिषद का बुलडोजर

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 6, 2025 6:20 PM

लखीसराय. शहर में लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान ने अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा दिया है. प्रशासन ने पहले नया बाजार से अभियान की शुरुआत की, जहां फुटपाथ व सड़क पर फैले दुकानों को हटाकर उन्हें दुकान की सीमा तक समेट दिया. इससे बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला. अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस, नगर परिषद और जिला प्रशासन की एक संयुक्त टीम बनाई गई, जिसने नया बाजार में दो बार तोड़फोड़ अभियान चलाया. इसके बाद गुरुवार को विद्यापीठ चौक और शुक्रवार को नया बाजार के रेल पुल के नीचे से गौशाला गली तक अतिक्रमण हटाया गया. फुटपाथ पर कब्जा किए गए स्थानों को भी खाली कराया गया. शनिवार को पचना रोड में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. पचना रोड पर अवैध रूप से बने चबूतरे, सीढ़ियां, छोटे-छोटे चूल्हे और घेराबंदी को तोड़ दिया गया. पचना रोड मोड़ से संसार पोखर तक फुटपाथ को पूरी तरह खाली कराया गया. सफाई कर्मियों के हथौड़े चलने के साथ ही दीवारें, चबूतरे और सीढ़ियां ढहते चले गए. टीम ने किसी की भी दलील नहीं सुनी और एक-एक कर सभी अतिक्रमण को ध्वस्त करती गयी.प्रशासन पहले ही डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ शिवम कुमार की ओर से कई बार चेतावनी दे चुका था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अनसुना कर दिया. जब कड़ी कार्रवाई शुरू हुई तो उनमें हड़कंप मच गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को साफ चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो भारी जुर्माना देना पड़ेगा. नगर परिषद ईओ रमण कुमार ने बताया कि फुटपाथ पर कब्जा करने वाले पांच दुकानदारों से पांच हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है. उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमणकारी नहीं चेते तो अभियान लगातार जारी रहेगा. अभियान में कवैया थाना पुलिस भी शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है