लीग मैच में दुर्गापुर ने बसगढ़ा को 12 रन व भवानीपुर ने हेमजापुर को 3 विकेट से हराया

अमरपुर खेल मैदान में शुक्रवार को आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का चौथे दिन कुल 2 मुकाबले खेले गये. पहला मुकाबला दुर्गापुर और बसगढ़ा के बीच खेला गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 5, 2025 6:58 PM

हेमजापुर के सोनू व भवानीपुर के अंजनी ने खली अर्द्धशतकीय पारी

क्रिकेट का दो टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

-छक्के-चौके की बदौलत खिलाड़ियों ने अपने पाले में दर्ज की जीत

मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में शुक्रवार को आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का चौथे दिन कुल 2 मुकाबले खेले गये. पहला मुकाबला दुर्गापुर और बसगढ़ा के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दुर्गापुर ने 12 ओवर में 159 रन 7 विकेट के नुकसान पे बनाया. जिसमें कृष्णा ने 18 गेंद पर 4 छक्के 3 चौके की मदद से 42 रन और आलोक ने 5 छक्के के सहारे ताबड़तोड़ 34 रन और शिवम् ने 20 रन बनाया. वहीं गेंदबाजी में बसगढ़ा की तरफ से भारत ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट, सिकंदर ने 2 विकेट 3 ओवर में और 2 विकेट चहल को मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए बसगढ़ा की टीम 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 147 रन ही बना पायी. जिसमें धवन ने 48 रन, भारत 33, धर्मेंद्र ने 20 रन बनाया. वहीं गेंदबाजी में दुर्गापुर की तरफ से 3 ओवर में नुनु ने 32 रन देकर 2 विकेट लिया, जबकि सिकंदर आयुष ,कृष्णा को एक-एक विकेट मिला. इस तरह से 12 रन से दुर्गापुर की टीम ने जीत हासिल किया. वहीं दूसरे मुकाबले में हेमजापुर बनाम भवानीपुर के बीच खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए हेमजापुर ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाया. जिसमें सर्वाधिक रन बिहार पुलिस के जवान सोनू ने 78 रन 27 बॉल में 11 छक्के और एक चौके लगाये, चंदन ने 33 रन बनाये, 23 रन गौतम ने बनाया. बोलिंग में भवानीपुर की तरफ से शिबू को 2 जैकी और अंजनी को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए भवानीपुर ने 11.3 बॉल में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया. भवानीपुर की तरफ से अंजनी ने ताबड़तोड़ 65 रन बनाया. 24 बॉल में 8 छक्के 2 चौका, खगेश ने अंतिम 10 गेंद में ताबड़तोड़ 35 रन बनाया. बोलिंग में हेमजापुर की तरफ से कैलाश और बालेश्वर को 2-2 विकेट मिला. आयोजक सुधांशु पांडेय, कमेंट्री नवीन, अंपायर मनीष और कृष्णदेव,जबकि स्कोरर चंदू थे.

————————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है