टीबी हारेगा देश जीतेगा का नारा लगाकर लोगों को किया जागरूक
टीबी हारेगा देश जीतेगा का नारा लगाकर लोगों को किया जागरूक
सूर्यगढ़ा. विश्व यक्ष्मा दिवस पर सोमवार के पूर्वाह्न सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रैली निकाली. बीएचएम प्रफुल्ल कुमार की देखरेख में इस रैली में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा की छात्राओं ने हिस्सा लिया. जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को टीवी के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि इसका इलाज सरकारी अस्पतालों में मुक्त है. छात्रायें हाथों में बैनर व स्लोगन लिए टीबी हारेगा देश जीतेगा का नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया. जागरूकता रैली सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर सूर्यगढ़ा बाजार में शहीद द्वार तक आया और पुनः इसी रास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौट गया. बीएचएम ने बताया कि देश भर में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर सोमवार को विश्व क्षयरोग दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी है. यह रैली हॉस्पिटल परिसर से शुरू हुई, जो शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए वापस हॉस्पिटल परिसर पहुंची. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्कूली छात्राओं ने ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ नारे लगाये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वाईके दिवाकर ने कहा कि टीबी होने पर उसको ठीक होने में काफी समय लगता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसी लेकर विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गयी है. ताकि लोग टीबी के लक्षण दिखने पर समय पर चेक करवायें. रैली में एसटीएस राम अवधेश कुमार, फैमिली प्लानिंग काउंसलर अखिलेश कुमार, लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
