25 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर अपने घर में प्लास्टिक के थैले में देशी शराब को पैकिंग कर बेचता था.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 21, 2025 7:02 PM

-कवैया थाना की पुलिस ने की गोसाईं टोला में कार्रवाई लखीसराय. कवैया थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को वार्ड नंबर 21 के गोसाई टोला में छापामारी कर 25 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर अपने घर में प्लास्टिक के थैले में देशी शराब को पैकिंग कर बेचता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 21 गोसाई टोला निवासी लखन चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी को 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ———————————————— वलीपुर गांव में एक इनोवा कार से पुलिस ने 268.5 लीटर विदेशी शराब किया जब्त, तीन व्यक्ति गिरफ्तार सूर्यगढ़ा: थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह के नेतृत्व में पिपरिया थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर वलीपुर गांव में एक इनोवा कार से 268.5 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. मामले में पुलिस ने तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यहां से 375 एम एल विदेशी शराब का 528 बोतल तथा 750 एम एल विदेशी शराब का 94 बोतल जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में वलीपुर गांव के कृष्णनंदन सिंह के पुत्र शराब तस्कर चंदन सिंह की अलावे पश्चिम बर्धमान जिला के नॉर्थ आसनसोल थाना अंतर्गत धधका बाईपास के रहने वाले नरेश महतो के पुत्र मंजय महतो एवं अरुण राम के पुत्र राकेश राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है