लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल सात लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा से धीरा निवासी सहदेव पासवान के पुत्र शंकर पासवान, प्रेमडीहा निवासी सलीम खान के पुत्र इरशाद खान एवं मो अलाउद्दीन मिया के पुत्र मो सद्दाम को गिरफ्तार किया गया. वहीं मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर चेक पोस्ट से मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर निवासी संजय पंडित के पुत्र पिंटू कुमार एवं मानिकपुर थाना क्षेत्र के दिघरी निवासी नरेश महतो के पुत्र मनीष कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं माणिकपुर थाना क्षेत्र के भट्टा मोड़ से दिघरी निवासी सिंघेश्वर महतो के पुत्र अवधेश महतो तथा भवानीपुर निवासी कमली महतो के पुत्र पंकज कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. सभी की मेडिकल जांच में पुष्टि होने पर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
विदेशी शराब के साथ तस्कर धराया
बड़हिया. रेल पुलिस बड़हिया ने सोमवार को नियमित गश्ती के दौरान बड़हिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक तस्कर को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि थाना के एएसआई सुमित कुमार ने संदिग्ध अवस्था मे एक युवक को जांच किया तो तस्कर के पास चार झोला से विभिन्न कंपनी के कुल 69 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ाये तस्कर की पहचान लखीसराय जिले के मननपुर निवासी श्रवण राम के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई. गिरफ्तार व्यक्ति 03571 ट्रेन से बड़हिया स्टेशन उतरा जो बड़हिया में किसी को डिलेवरी देने जाता. गिरफ्तार तस्कर के पास मैजिक मूमेंट के 750 एमल के -26 बोतल, रॉयल स्टेज 750 एमएल के 28 बोतल, ब्लेंडर प्राइड के 750 एमएल के 5 बोतल, सिग्नेचर प्रीमियम के 375 एमएलए के 20 बोतल, इंपेरिएल ब्लू- के 750 एमएल के 23 बोतल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है