जमुई के लक्ष्मीपुर से हत्यारोपी गिरफ्तार

जमुई के लक्ष्मीपुर से हत्यारोपी गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 24, 2025 6:29 PM

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक हत्यारोपी को जमुई जिला के लक्ष्मीपुर से गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मेदनीचौकी कांड संख्या 206/24 प्राथमिकी अभियुक्त खावा चंद्रटोला निवासी भूलटू महतो के पुत्र राकेश कुमार उर्फ राकेश महतो गिरफ्तारी के डर से राज्य से बाहर है तथा हाल में जमुई जिला स्थित लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर मटिया गांव में अपने भाई के ससुराल में छिपा हुआ है. गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई एवं छापेमारी करते हुए अभियुक्त राकेश कुमार को जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर मटिया गांव से गिरफ्तार किया. उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है. मेदनीचौकी कांड संख्या 76/24 तथा मुफस्सिल थाना मुंगेर के कांड संख्या 409/ 24 का भी आरोपित है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. वहीं छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, एसआई चंद्रवीर सिंह थाना का रिजर्व गार्ड, डीआईयू टीम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है