भगत सिंह का 94वां शहादत दिवस मनाया गया, निकाला शांति जुलूस
भाकपा माले प्रखंड कमेटी के द्वारा 23 मार्च को शहीद आजम भगत सिंह का 94 वां शहादत दिवस मनाया गया.
चानन. भाकपा माले प्रखंड कमेटी के द्वारा 23 मार्च को शहीद आजम भगत सिंह का 94 वां शहादत दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड केदार यादव के द्वारा किया गया है. जबकि संचालन उपेंद्र तांती के द्वारा किया गया. शहादत दिवस के मौके पर ग्रामीण मजदूर, किसान तथा काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. मौके पर दाढ़ीसीर गांव से शांतिपूर्ण वातावरण में शांति जुलूस निकाला गया. जुलूस नक्सली थाना बन्नू बगीचा होते हुए बन्नू बगीचा गांव होते हुए एसएसबी कैंप बन्नू बगीचा होते हुए दाढ़ीसिर पहुंच कर आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद जुलूस एक सभा में बदल गयी. जिसमें जिला सचिव कॉमरेड चंद्रदेव यादव, चानन प्रखंड के सचिव उपेंद्र तांती, भीम आर्मी के प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र पार्थ, खेमस जिला प्रभारी बिंदेश्वरी मांझी, कामरेड बालेश्वर यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सभी नेताओं ने क्रांतिकारी के जीवनी पर प्रकाश डाले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
