शराब के साथ एक ई-रिक्शा जब्त, तस्कर फरार

शराब के साथ एक ई-रिक्शा जब्त, तस्कर फरार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 24, 2025 6:22 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहट थाना क्षेत्र के खैरी गांव से छह लीटर महुआ शराब के साथ एएसआई रमेश पासवान ने सोमवार एक ई-रिक्शा को भी जब्त की है. तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि खैरी गांव निवासी वानो यादव के पुत्र विकास यादव के घर के पीछे लगा ई-रिक्शा वाहन से छह लीटर देसी महुआ शराब व वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत फरार तस्कर एवं वाहन मालिक पर मामला दर्ज कर ली गयी है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है