कार्रवाई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी
Advertisement
तीन अटैची लिफ्टर धराये
कार्रवाई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी तीन अटैची व एक पिट्ठू बैग बरामद लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी में शनिवार को किऊल जीआरपी व कवैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंटू कुमार के घर में छापेमारी की. जिसमें चोरी की गयी तीन अटैची, एक बैग बरामद किया गया. […]
तीन अटैची व एक पिट्ठू बैग बरामद
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी में शनिवार को किऊल जीआरपी व कवैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंटू कुमार के घर में छापेमारी की. जिसमें चोरी की गयी तीन अटैची, एक बैग बरामद किया गया. जिसमें डेढ़ दर्जन मोबाइल, दो लेडिज पर्स बरामद किया गया है. जबकि बंद तीन अटैची को अभी तक नहीं खोला गया है. जानकारी के अनुसार कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत लाली पहाड़ी वार्ड नंबर 33 में पिंटू कुमार के घर में छापेमारी की. पिंटू तीन अन्य लोगों के साथ घर में बैठा था.
छापेमारी के दौरान तीन अटैची व एक पीठू बैग बरामद किया गया. साथ ही पिंटू सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर कवैया थाना पहुंचे, जहां पीठू बैग खोलने पर लगभग डेढ़ दर्जन मोबाइल , दो लेडिज पर्स निकला. जबकि तीन बंद अटैची को जीआरपी थानाध्यक्ष किऊल लेते चले गये. पूछताछ के क्रम में पिंटू ने कबूल किया कि वे कई वारदात किया, लेकिन आजतक जेल नहीं गया. जीआरपी थानाध्यक्ष ने पिंटू को जेल भेज दिया, जबकि अन्य दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement