19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदानकर्मियों काे दी गयी इवीएम की ट्रेनिंग

लखीसराय : नगरपालिका चुनाव 2017 को लेकर प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों का दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण शिविर बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. प्रथम दिन पीठासीन पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी लोगों को अलग-अलग चार कमरों में तीन -तीन प्रशिक्षकों द्वारा प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. जबकि दूसरे दिनप पुन: चार-चार कमरों में तीन-तीन प्रशिक्षकों द्वारा तीन पाली […]

लखीसराय : नगरपालिका चुनाव 2017 को लेकर प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों का दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण शिविर बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. प्रथम दिन पीठासीन पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी लोगों को अलग-अलग चार कमरों में तीन -तीन प्रशिक्षकों द्वारा प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. जबकि दूसरे दिनप पुन: चार-चार कमरों में तीन-तीन प्रशिक्षकों द्वारा तीन पाली में प्रशिक्षण दिया गया. प्रथम पाली में 234 प्रथम मतदान पदाधिकारी,

द्वितीय पाली में 201 द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय पाली में 149 तृतीय मतदान पदाधिकारी को कुल 12 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. सभी 584 तीनों तरह के मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम की पुख्ता जांच, मतदान के पूर्व और मतदान संपन्न होने के उपरांत किये जाने वाली प्रक्रिया संबंधित जानकारी दी गयी. जिसमें प्रपत्रों में संबंधित जानकारी दर्ज करने, इनके कार्य एवं दायित्व से भी अवगत कराया गया. आपात स्थिति में उठाये जाने वाले कदमों से संबंधित जानकारी देकर राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों से भी अवगत कराया गया. प्रशिक्षण कोषांग के श्री शंभू के देखरेख में योग्य प्रशिक्षक शंभूनाथ झा, नलीन कुमार, रामवृक्ष शर्मा, निर्भय कुमार सिंह, रामटहल पासवान, विकास कुमार पासवान, शशिकांत प्रसाद, तरुण कुमार दास, पिताम्बर पाठक, प्रभु नारायण मिश्रा, विजय शंकर, अशोक कुमार द्वारा प्रैक्टिकल युक्त प्रशिक्षण दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें