8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे ठप रहा रेल परिचालन

बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख रूप से तीन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया. लखीसराय : दानापुर रेल डिवीजन के किऊल-झाझा रेलखंड के बीच बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा किये गये चक्का जाम के बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेनें […]

बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख रूप से तीन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया.

लखीसराय : दानापुर रेल डिवीजन के किऊल-झाझा रेलखंड के बीच बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा किये गये चक्का जाम के बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेनें किऊल स्टेशन पर घंटों खड़ी रही. जिससे यात्री काफी परेशान रहे. जमुई या उसस नजदीक जाने वाले यात्री किऊल या लखीसराय मे उतर कर सड़क मार्ग से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये. डाउन में झाझा की ओर जानेवाली टाटा सुपर अपने नियत समय लगभग नौ बजे किऊल स्टेशन पहुंची. लेकिन यह ट्रेन एक बजे दिन में खुली. वहीं डाउन मे ही दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस लगभग दो घंटा किऊल में खड़ी रही.

इसी ट्रैक पर पटना-धनबाद इंटरसिटी भी लगभग 2.30 घंटे खड़ी रहने के बाद किऊल से खुली. पैसेंजर ट्रेन में गया-झाझा, हावड़ा-मोकामा फास्ट पैसेंजर अप ट्रैक पर लगभग चार घंटे खड़ी रही. डाउन में महत्वपूर्ण ट्रेन पूर्वा एक्सप्रेस 10 बजे किऊल स्टेशन पहुंचने के बाद दो बज कर 15 मिनट पर आगे के लिए रवाना हुई. किऊल रेलवे स्टेशन प्रबंधक सुशील प्रसाद चौधरी ने बताया कि बंशीपुर में रेल चक्का जाम अप लाइन में की गयी. जिसके बाद ही डाउन लाइन को बाधित किया गया. सुबह 8 बज कर 30 मिनट के बाद अप लाइन से ट्रेन का आना बंद हो गया. वहीं पटना व गया रेलवे लाईन से आने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेन चार घंटे से ऊपर विलंब से किऊल रेलवे स्टेशन से छोड़ी गयी.

काफी परेशान रहे रेलयात्री

किऊल व लखीसराय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुके रहने से यात्री परेशान दिखे. यात्री ट्रेन खुलने को लेकर बार बार लोगों से पूछते रहे. कई यात्री रेल पुलिस द्वारा जाम समाप्त करा देने तो कई यात्री रेल दुर्घटना के कारण यातायात बाधित होने की बात कह रहे थे. वहीं अपने भूख और प्यास मिटाने के लिए इधर उधर भटकते रहे..

चानन प्रतिनिधि के अनुसार झाझा-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे केशोपुर निवासी संजीव कुमार व उनकी पत्नी पिंकी कुमारी ने बताया कि उन्हें हाजीपुर जाना है. ट्रेन लेट होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. न पानी की व्यवस्था न खाने का, सबसे बड़ी महिलाओं के साथ शौच को लेकर हो रही थी. जमुई के राकेश कुमार ने बताया कि मुंगेर जाना था लेकिन ट्रेन लगभग पांच घंटे विलंब हो जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है. वहीं झाझा के शुभम कुमार ने बताया कि ट्रेन रोकने के बारे में अगर पहले से जानकारी होती तो आज ट्रेन से सफर करते ही नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें