लखीसराय : मंगलवार की अहले सुबह किऊल-जमालपुर रेलखंड के किऊल आउटर सिगनल के पास पोल संख्या 402/5-6 के पास ट्रेन से कटने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. लेकिन पांच थानों की सीमा विवाद को लेकर सात घंटे तक ट्रैक के पास ही शव पड़ा रहा.
Advertisement
थानों के सीमा विवाद में सात घंटे पड़ा रहा शव
लखीसराय : मंगलवार की अहले सुबह किऊल-जमालपुर रेलखंड के किऊल आउटर सिगनल के पास पोल संख्या 402/5-6 के पास ट्रेन से कटने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. लेकिन पांच थानों की सीमा विवाद को लेकर सात घंटे तक ट्रैक के पास ही शव पड़ा रहा. रेलवे ट्रैक पर सिर्फ शव का धड़ […]
रेलवे ट्रैक पर सिर्फ शव का धड़ पड़ा हुआ था, शव का सिर गायब था. इस वजह से शव की पहचान नहीं हो सकी. मृतक की शर्ट के पॉकेट से पुलिस ने 27 फरवरी का जमालपुर से किऊल का टिकट बरामद किया है.
इससे लोगों ने अंदेशा जताया कि सोमवार की देर रात किसी ट्रेन से वह व्यक्ति किऊल आ रहा होगा व इसी दौरान आउटर सिगनल के पास ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गयी होगी. हालांकि शव का सिर्फ सिर गायब होने से पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला समझ कर भी पड़ताल शुरू कर दी है.
थानों के सीमा…
घटनास्थल के थाना सीमा को लेकर होता रहा विवाद : मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे एक रेल ड्राइवर द्वारा किऊल स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दिये जाने के बाद स्टेशन मास्टर ने घटनास्थल को मालदा डिवीजन में देखते हुए इसकी जानकारी किऊल स्टेशन पर आरपीएफ जमालपुर पोस्ट को दी. इसके बाद आरपीएफ जमालपुर पोस्ट के हवलदार केके भारती व मो अमर हुसैन घटनास्थल पहुंचे, लेकिन मामला जीआरपी व लोकल पुलिस के अंदर का होने की वजह से आरपीएफ कर्मी सिर्फ शव की निगरानी कर रहे थे. इस दौरान दोनों आरपीएफ कर्मियों ने बताया कि पूर्व में शव रेलवे ट्रैक के बीचोबीच था,
लेकिन ड्राइवर के द्वारा सूचना दिये जाने के बाद जीआरपी के लोगों द्वारा शव को ट्रैक पर से हटा कर ट्रैक के बगल में रख दिया गया. इसके बाद से जीआरपी दो किऊल व जमालपुर तथा जिले के तीन टाउन थाना, सूर्यगढ़ा व चानन थाना के बीच सीमा विवाद की वजह से शव शाम के चार बजे तक वहीं पड़ा रहा. वहीं इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार व जमालपुर जीआरपी थानाध्यक्ष उमांशकर से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्टेशन के आउटर सिगनल तक ही उन लोगों का क्षेत्र पड़ता है.
उसके बाद वह लोकल थाना का क्षेत्र हो जाता है. वहीं टाउन थाना से एक चौकीदार भोला पासवान ने घटनास्थल पहुंच कर पहले इसे सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र का बताया. इसके बाद सूर्यगढ़ा थाना से पुलिस के पहुंचने पर घटनास्थल को देख उसके सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में पड़ने से इनकार करते हुए शव को कब्जे में लेने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद दोनों थाना की पुलिस ने इसे चानन थाना क्षेत्र का बताया. शाम लगभग चार बजे चानन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया व उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद उन्होंने शव को कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि वैसे यह मामला जीआरपी का ही बनता है. उन्होंने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है. शव के सिर के गायब होने की बाबत उन्होंने बताया कि घटना सोमवार की रात की है व सिर को किसी जानवर लेकर भाग गया हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement