लखीसराय : शहर के केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत लड़कों के लिए क्रिकेट व लड़कियों के थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एसएन मीणा ने किया. क्रिकेट का फाइनल मैच राजेंद्र सदन व आर्यभट्ट सदन के बीच खेला गया. मैच में आर्यभट्ट ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए राजेंद्र सदन को 92 रन पर ऑल आउट कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यभट्ट सदन की टीम को राजेंद्र सदन ने 89 रन पर ही समेट दी. मैच में राजेंद्र सदन 3 रन से विजयी घोषित हुई. मैच के दौरान प्रसून भारती, विक्रम,
आर्यन कुमार, विकास, राहुल झा, फारूख आदि का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. वहीं लड़कियों के थ्रो बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच राजेंद्र सदन व सरोजनी सदन के बीच खेला गया. मैच में राजेंद्र सदन ने सीधे सेट में सरोजनी सदन को हराया. थ्रो बॉल मैच में सुमन कुमारी-2, ईशा भारती, कोमल कुमारी, रूपम कुमारी, अनुप्रिया, सुधा, सरस्वती भारती, प्रियंका, मुस्कान का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. खेल का संयोजन एवं संचालन शारीरिक शिक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार सिंह, आरके चौधरी, बी के मिश्र, सुनील कुमार, अनंत कुमार, प्रभात रंजन, विभा गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा.