लखीसराय : किऊल राजकीय रेल पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी व देशी शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. बरामद शराब के साथ किसी की गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है. जीआरपी किऊल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह जीआरपी के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान हावड़ा से आने वाली 12351 अप हावड़ा- राजेंद्र नगर ट्रेन से पुलिस ने लावारिश अवस्था में एक बैग से रॉयल स्टेग की 375 मिली के 16 बोतल, 750 मिली के 5 बोतल, 1 लीटर के 23 बोतल के अलावा इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 मिली के एक तथा 750 मिली के 8 बोतल को बरामद किया. इसके अलावा देशी शराब के 200 मिली के 174 पाउच भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब के साथ किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
पांच-छह जगहों पर रोज हो रही छापेमारी
लखीसराय. शराबबंदी कानून के सख्ती से पालन को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा द्वारा डीएम को सौंपे प्रगति रिपोर्ट में कहा गया कि अक्तूबर माह में कुल 151 छापेमारी के दौरान शराब धंधे से जुड़े 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ तीन दोपहिया वाहन को भी जब्त किया गया. जबकि इसके पूर्व अप्रैल से सितम्बर माह तक में 73 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. लगभग 250 किलो महुआ जावा के साथ भांग, गांजा भी पकड़ा गया है. उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने इस संबंध में बताया कि शराब या अन्य नशीली पदार्थो के विरूद्ध लगातार छापेमारी जारी है. कोई भी व्यक्ति किसी भी समय इस संबंध में सूचना दे सकते हैं, जिसे गोपनीय रखा जाता है.