लखीसराय : जिले में दो सप्ताह से बाढ़ की विभीषिका झेलने के बाद अब महामारी का खतरा उत्पन्न होने लगा है, जिससे लोग भयभीत हैं. प्रशासन को चाहिए कि बाढ़ का पानी निकलने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करावे जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा कम हो सके़ उक्त बातें भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को भाजपा के प्रधान कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही़
श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के अमहरा, पिपरिया, वोधी टोला, लाल दियारा, मालपुर, जैतपुरद, खुटहा, लक्ष्मीपुर आदि किसी भी जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का नहीं हो रहा है़ जिस कारण इन जगहों पर डायरिया, मलेरिया आदि रोग फैल रहा है़ इसके साथ ही विधायक ने प्रशासन से कहा कि बाढ़ क्षेत्र घोषित होने के बाद किसानों का फसल क्षतिपूर्ति सरल ढंग से करने व बाढ़ प्रभावित लोगों को परेशान करना बंद करने को कहा़
उन्होंने कहा कि किसानें व मजदूर किसानों को सही से मुआवजा मिलना चाहिए़ जिनका भी जमीन मजदूर किसान लेने का काम किया है उसे भी सही से मुआवजा मिलन चाहिए़ उन्होंने कहा कि 26 वर्ष बाद बाढ़ की ऐसी विभिषिका देखने को मिली है़ उन्होंने कहा कि पिपरिया जैसे दियारा क्षेत्र में राहत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है तो वहीं खुटहाडीह में बाढ़ की भेंट चढ़े कृष्णनंदन सिंह के घर को पदाधिकारी देखने तक नहीं गये़ नाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी़ सरकारी सहायता के अभाव में शव का पोस्टमार्टम तक नहीं हो पाया था़ वहीं एक गर्भवती की भी सुविधा के अभाव में मौत हो गयी़ इसकी समीक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की संवेदनहीनता को लेकर पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज होने चाहिए. उन्होंने कहा कि जब एक सामाजिक कार्यकर्ता पर प्राथिमकी दर्ज हो सकती है तो पदाधिकारी पर क्यों नहीं. मौके पर पूर्व जिला पार्षद महेंद्र यादव, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, नगर अध्यक्ष अमरजीत प्रजापति, मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.