लखीसराय : प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा जान मारने की नीयत से हमला करने के बाद दो शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा अभियान डीपीओ एवं जिलाधिकारी को आवेदन दिया है़ गुरुवार को उच्च विद्यालय मननपुर के सहायक शिक्षक राजीव कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह के कक्ष में मुलाकात कर उन्हें आवेदन दिया़ इसमें कहा है कि बुधवार तीन अगस्त की शाम चार बजे उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ संजय कुमार से प्रस्थान समय भरने के लिए उपस्थिति पंजी मांगी, तो वे अपशब्द का प्रयोग करने लगे़
उन्होंने जब उनके इसका विरोध किया तो प्रधानाध्यापक ने कार्यालय से डंडा लेकर प्रहार कर दिया़ इससे हाथ में चोट लग गयी. उन्हें बचाने के लिए आये सहायक शिक्षक हिमांशु शेखर को भी प्रधानाध्यापक ने जान से मारने की धमकी दी़ आवेदन में उन्होंने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में वे लोग कैसे विद्यालय में अपना कार्य कर सकेंगे़