झाझा : किऊल रेल डीएसपी अरुण कुमार द्विवेदी के निर्देश पर बीते शनिवार की रात्रि झाझा रेल पुलिस द्वारा रेल परिसर में रहे अवैध वेंडर के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने प्लेटफॉर्म से आठ अवैध वेंडर को रेल पुलिस ने दबोचा. आवश्यक कार्रवाई के बाद झाझा रेल पुलिस ने धराये गए
सभी अवैध वेंडरो को आरपीएफ के हवाले कर दिया. बताते चलें कि गत शुक्रवार को रेल डीएसपी श्री द्विवेदी ने झाझा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेल थानाध्यक्ष को अवैध वेंडर के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में रेल पुलिस द्वारा उक्त अभियान चलाया गया.