17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच फिर अस्पताल में भरती

सहमे लोग . जिले के अन्य इलाके में भी फैल रहा डायरिया चानन प्रखंड के दाढ़ीसीर गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. यहां के कई लोग इससे आक्रांत है. लखीसराय : डायरिया चानन प्रखंड के दाढ़ीसीर के बाद अन्य क्षेत्रों में भी अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया है़ चानन के […]

सहमे लोग . जिले के अन्य इलाके में भी फैल रहा डायरिया

चानन प्रखंड के दाढ़ीसीर गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. यहां के कई लोग इससे आक्रांत है.
लखीसराय : डायरिया चानन प्रखंड के दाढ़ीसीर के बाद अन्य क्षेत्रों में भी अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया है़ चानन के दाढ़ीसीर के बाद इसने पड़ोस के रामगढ़ चौक प्रखंड के नंदनामा व नगर परिषद लखीसराय के लाली पहाड़ी इलाकों में भी दस्तक देने का काम किया है़
मंगलवार की दोपहर तक सदर अस्पताल में चानन प्रखंड से एक वर्षीय संजू कुमारी व 12 वर्षीय उमेश कुमार, रामगढ़ चौक के नंदनामा निवासी रामदेव सिंह, लाली पहाड़ी क्षेत्र से 16 वर्षीय मन्नू कुमार, दामोदरपुर के 60 वर्षीय बासुदेव कुमार को डायरिया बीमारी की वजह से भरती कराया गया है़ इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि जिले भर में सभी डायरिया पीड़ित इलाकों में स्पेशल मेडिकल टीम भेजे जायेंगे व इस प्रकोप की रोकथाम के लिए विभागीय राहत व बचाव प्रतिरक्षण कार्य चलाये जायेंगे़
यहां बताते चलें विगत दो तीन दिनों से चानन प्रखंड के दाढ़ीसीर में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. पहले तो पीड़ित अपने गांव में ही ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवा रहे थे लेकिन जब ज्यादा तबियत खराब होने लगी तो गांव से सक्षम लोग जमुई तथा लखीसराय के प्राइवेट क्लीनिक में भरती हो इलाज करवाने लगे़ रविवार को प्रभात खबर ने इस खबर को गंभीरता से लिया और सोमवार की अंक में इस खबर को प्रमुखता से छापा जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित इलाकों में भेजी गयी.
इधर मंगलवार को डीएम ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए सभी सीओ को निर्देश दिया कि वे प्रभावित गांव में जाकर यह जांच करें तथा जिनका परिवार खुले में शौच करने जाता है उस परिवार के मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करें. उन्होंने कहा कि डब्लू एचओ की रिपोर्ट है कि खुले में शौच होने से डायरिया फैलता है़ उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को चेतावनी दी गई है तथा यह बताने का काम किया गया है कह खुले में शौच नहीं जाकर काफी कम खर्च में स्वयं बनाये जाने वाली शौचालय का निर्माण करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें