पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
Advertisement
दो लाख 10 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत लखीसराय/सूर्यगढ़ा : रविवार की सुबह जिलाधिकारी सुनील कुमार, उनकी धर्मपत्नी मीनू कुमारी व पुत्र चिन्मय कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में दो नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिला कर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. मौके पर डीएम ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश […]
लखीसराय/सूर्यगढ़ा : रविवार की सुबह जिलाधिकारी सुनील कुमार, उनकी धर्मपत्नी मीनू कुमारी व पुत्र चिन्मय कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में दो नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिला कर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. मौके पर डीएम ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान में एक भी शून्य से 05 साल तक के एक भी बच्चे छूटने नहीं चाहिए.
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा पीके मिश्रा ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो अभियान में जिले के 01 लाख 79 हजार 506 घरों का भ्रमण कर 0 से 05 साल तक के 02 लाख 08 हजार 629 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने व 2 हजार 666 नवजात को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
जिसके लिए 421 डोर-टू-डोर टीम, 74 ट्रांसपोर्ट टीम, 11 मोबाइल टीम सहित कुल 530 टीम बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावे चिकित्सा पदाधिकारी भी इस पर नजर रखेंगे. मौके पर एसीएमओ डा विजय कुमार सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा मुकेश कुमार, एसएमओ डा आशुतोष शर्मा, नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डा अशोक कुमार भारती, सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती, यूनिसेफ के नैयर आजम सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय पीएचसी में रविवार को बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने नवजात को पोलियो की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement