बाजारों में उमड़ पड़ी खरीदारों की भीड़
Advertisement
उत्साह. हर ओर दिख रही है होली की खुमारी, होली के गीत पर झूम रहे लोग
बाजारों में उमड़ पड़ी खरीदारों की भीड़ होली को लेकर सोमवार को बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. किराना सामान, कपड़ा, रंग- अबीर, मेवा आदि की खूब खरीदारी हुई. लखीसराय : रंगों का त्योहार होली को लेकर सोमवार को बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने किराना सामान, कपड़ा, रंग- अबीर, मेवा […]
होली को लेकर सोमवार को बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. किराना सामान, कपड़ा, रंग- अबीर, मेवा आदि की खूब खरीदारी हुई.
लखीसराय : रंगों का त्योहार होली को लेकर सोमवार को बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने किराना सामान, कपड़ा, रंग- अबीर, मेवा आदि की खरीदारी की. इसके लिए दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा रहा. रेडिमेड दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ बनी रही. यहां विभिन्न प्रकार के आकर्षक डिजाइन के सूती कपड़े के अलावे बच्चों के लिए विशेष रूप से डिजायनर धोती-कुर्ता सेट की डिमांड बनी रही. किराना बाजारों में खाद्यान्न के अलावे मेवा, रंग-अबीर, मसाला आदि की बिक्री हुई.
मेवा की डिमांड बढ़ी
होली के मौके पर काजू, किशमिश, गरी गोला, छुहारा आदि की विशेष बिक्री होती है. आम दिनों की तुलना में इन समानों की बिक्री दोगुनी हो जाती है. किराना कारोबारी अमित कुमार के मुताबिक होली के त्योहार को लेकर एक माह पहले से ही दुकानदार सामानों का स्टॉक कर लेते हैं. इस वर्ष किशमिश, मूंगफली, छुहारा, गरी गोला, इलाइची आदि की कीमतें बढ़ी हैं. इसके बावजूद खरीदार इस पर्व में अपनी आवश्यकता के अनुसार इन समानों की खरीदारी करते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार खाद्यान्न की कीमतें सामान्य हैं. ग्राहक अपनी जरूरतों के मुताबिक मेवा की खरीदारी कर रहे हैं.
20 लाख का होगा रंग-गुलाल का कारोबार: इस बार जिले में 20 लाख से अधिक के रंग- गुलाल का कारोबार होने की संभावना है. हर्बल रंग व हर्बल अबीर की सबसे अधिक डिमांड है. रंग-अबीर के दुकानदार चंदन के मुताबिक हर्बल रंग के अलावे सामान्य रंग, खिलौना, पिचकारी, सिरिंच पिचकारी,भूत मास्क, टोपी आदि भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. ग्राहक खासकर बच्चे अपनी मनपसंद पिचकारी व मास्क की खरीदारी करते नजर आये.
रेडिमेड कपड़े हुई खरीदारी: रंगों का त्योहार होली को लेकर रेडिमेड व कपड़े की दुकानों में खरीदारों की भीड़ बनी रही. छींट वाली लुंगी, गंजी के अलावे बच्चों का धोती वाला पायजामा एवं सूती कुर्ता, लड़कियों के लिए रंगीन सूती फ्रॉक आदि की डिमांड बनी रही.
एडवांस में दे रहे होली की बधाई: सूर्यगढ़ा. हर ओर होली की खुमारी दिखने लगी है. सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों में लोग रंग-अबीर लगा कर एडवांस में होली की बधाई दे रहे हैं. वहीं रंग-बिरंगी विभिन्न प्रकार की पिचकारियों से बाजार सजा हुआ है. इन पिचकारियों को देख कर बच्चे आकर्षित हो रहे हैं.
रंग-अबीर-गुलाल व विभिन्न प्रकार के नकाब, टोपी, दाढ़ी, बाल आदि भी लोग को खूब आकर्षित कर रहे हैं. पुआ, पकवान बनाने के समसन की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ रही है, लोग रंग-अबीर-गुलाल व नकाब की खरीदारी भी जम कर रहे हैं. चौक-चौराहों पर होली की गीत गूंजने लगे हैं. हालांकि लोग होली की तिथि को लेकर असमंजस में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement