19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च में ही गरमी से हांफ रहे लोग

लखीसराय : मौसम की बेरुखी के कारण लोगों की परेशानी बनी हुई है. सर्दी खत्म होने के बाद वसंत ऋतु के दौरान लोग ठंड व गरमी के एहसास के बीच लोग अपने को गरमी के लिए तैयार कर लेते थे. लेकिन अचानक गरमी में इजाफा से लोग परेशान होने लगे हैं. पिछले एक सप्ताह से […]

लखीसराय : मौसम की बेरुखी के कारण लोगों की परेशानी बनी हुई है. सर्दी खत्म होने के बाद वसंत ऋतु के दौरान लोग ठंड व गरमी के एहसास के बीच लोग अपने को गरमी के लिए तैयार कर लेते थे. लेकिन अचानक गरमी में इजाफा से लोग परेशान होने लगे हैं. पिछले एक सप्ताह से मौसम रिर्पोट पर नजर डाले तो अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान भी जैसे रिर्कोड तोड़ने की तैयारी में है. लोग मार्च में ही अप्रैल जैसी गरमी महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस बार तापमान पिछले नबंवर महीने से ही लगातार सामान्य से अधिक रहा है.

इसकी वजह से समुद्री पानी का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री से ज्यादा रहता है. लखीसराय के मौसम विभाग के अनुसार जब तक मानसून शुरू नहीं होगा गरमी की स्थिति बनी रहेगी व मार्च से जून तक गरमी और बढ़ेगी. जिस कारण लोगों को गरमी की मार से बचने की तैयारी पहले से ही आरंभ कर देनी चाहिये. चिकित्सक डा एके ठाकुर ने बताया कि जिस तरह अभी से ही गरमी का अहसास दिन में अधिक रात्रि मेंं कम होना हो रहा है. इस मौसम में बदलाव को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. एयर कंडीशनर व फ्रीज का उपयोग कम करें. खास कर बच्चों के लिये क्योंकि मौसम में बदलाव के कारण शरीर का तापमान घटने बढ़ने से सर्दी, खांसी व बुखार हो सकता है.
धूल भरी आंधी से परेशानी
सूर्यगढ़ा. गरमी बढ़ने के साथ हवा का तेज बहाव परेशानी का कारण बनने लगा है. सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर खेमतरनी थान मोड़ से अलीनगर तक सड़क किनारे घनी आबादी वाले क्षेत्रों के समीप लगभग दर्जन भर चिमनी भट्ठा है. हवा के साथ चिमनी भट्ठा से उड़नेवाली धूलकण स्थानीय लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. दिन चढ़ने के साथ हवा के साथ धूलकण की वजह से सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित होता है.
हादसे की आशंका बनी रहती है. इन चिमनी भट्ठा गांव के समीप निस्ता, खेमतरनीथान,आदुपुर आदि गांव की आबादी बसती है. समीप ही मध्य विद्यालय निस्ता व प्राथमिक विद्यालय आदुपुर है. धूल व ईंट भट्ठा के चिमनी से निकलने वाला धुआं व कोयले का टुकड़ा लोगों की स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें