10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दिन में निबटायें मामले

डीएम के जनता दरबार मे आये 51 फरियादी लखीसराय: समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें कुल 51 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगायी. इसका त्वरित निष्पादन करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवेदन प्रेषित […]

डीएम के जनता दरबार मे आये 51 फरियादी

लखीसराय: समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें कुल 51 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगायी. इसका त्वरित निष्पादन करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवेदन प्रेषित कर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर आवेदन का निष्पादन दस दिनों के अंदर किया जाये. जनता दरबार में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिगरौरा के विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष गोविंद कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने आवेदन देकर कहा कि उक्त विद्यालय में विद्यालय प्रधान द्वारा कोई भी कार्य ससमय और सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. एमडीएम संचालन व पोशाक राशि में वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. इसके अलावा शिक्षा समिति के सचिव का चयन भी विद्यालय प्रधान ने अपने मन मुताबिक, बिना अध्यक्ष को सूचित किये ही कर लिया है. सूर्यगढ़ा के सतीपुर भिड़हा निवासी नगरू साव के पुत्र मदन साव ने कहा कि उन्हें भूदान में मिली जमीन से मेदनीचौकी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है. चानन प्रखंड के सिंहचक निवासी व पूर्व मुखिया बाबूलाल यादव ने मोरवे डैम क ा पानी बेकार में बहने की शिकायत की है. रामगढ़ चौक प्रखंड के सौंधी ग्रामवासी सुधीर कुमार सिंह ने खगड़वारा के समीप पावर ग्रिड में अपनी जमीन अधिगृहीत करने के बाद मुआवजा की राशि नहीं मिलने की शिकायत की है.

आयोजित जनता दरबार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी बसंत कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें