Advertisement
खरमास समाप्त, अब गूंजेगी शहनाई
शुभ मुहूर्त शुरू : 17 जनवरी से 14 जुलाई तक अबाध शादी-विवाह समेत अन्य शुभ कार्य खरमास की समाप्ति के साथ ही लोग शादी-विवाह समेत अन्य शुभ कार्य की तैयारी में जुट गये हैं. यह सिलसिला 14 जुलाई तक लगातार चलेगा. 15 जुलाई से 22 नवंबर तक एक बार फिर इस पर रोक लग जायेगा. […]
शुभ मुहूर्त शुरू : 17 जनवरी से 14 जुलाई तक अबाध शादी-विवाह समेत अन्य शुभ कार्य
खरमास की समाप्ति के साथ ही लोग शादी-विवाह समेत अन्य शुभ कार्य की तैयारी में जुट गये हैं. यह सिलसिला 14 जुलाई तक लगातार चलेगा. 15 जुलाई से 22 नवंबर तक एक बार फिर इस पर रोक लग जायेगा.
लखीसराय : खरमास के कारण पिछले एक माह से सभी काम बंद थे, लेकिन शुक्रवार की सुबह 7.32 बजे यह खरमास खत्म हो गया. इसके साथ ही शादी-विवाह से लेकर मुंडन तक आदि शुभ काम की शुरुआत हो गयी है.
विश्व बनारस पंचांग, ऋषिकेश पंचांग व मिथिला पंचाग के मुताबिक शादी, गृह पूजा व शुभ कार्यकांड करने को लेकर हर माह जातक पर प्रभु की कृपा बनी हुई है. लेकिन खरमास लगने पर शुभ कार्यों में रोक लग जाती है. ऐसे में खरमास खत्म होने पर शुक्रवार से शहनाई बजने लगी है. गृह प्रवेश, भूमि पूजन, विशेष पूजन आदि भी कर सकेंगे. इसके बाद 14 जुलाई से एक बार फिर इन कार्यों पर ब्रेक लग जायेगा.
शुभ मुहूर्त के लिए नक्षत्र, योग, तिथि व दिन जरूरी
ज्योतिष के मुताबिक शादी के शुभ मुहूर्त के लिए नक्षत्र, योग, तिथि व दिन जरूरी है. शुभ समय के लिए व्यतिपात योग, मृत्युलोक का भद्रा व मृत्युवाण नहीं होना चाहिए. वहीं मिथिला पंचांग में व्यातिपात योग, भद्रा पर ध्यान नहीं दिया जाता है. उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के बाद चित्रा, रेवती, घनिष्ठ व श्रवण नक्षत्र जरूरी माना जाता है. दूसरी ओर बनारस पंचाग में अश्विनी, चित्रा, घनिष्ठा व श्रवण नक्षत्र में शादी के शुभ मुहूर्त नहीं निकाले जाते हैं.
क्या कहते हैं ज्योतिषी
ज्योतिषाचार्य उमाशंकर व्यास जी के मुताबिक खरमास खत्म होने के बाद शुक्रवार से शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहा है. लगन के साथ विशेष पूजा-पाठ, गृह प्रवेश व अन्य विशेष पूजा कराने में कोई परेशानी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement