बिना शिक्षक के ही हो रही इंटर की पढ़ाई +2 फिलिप उच्च विद्यालय में एक भी नहीं हैं शिक्षक, नामांकित हैं 120 छात्र फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : फिलिप उच्च विद्यालय, बरियारपुर प्रतिनिधि, बरियारपुर वर्ष 1939 में स्थापित फिलिप उच्च विद्यालय को वर्षों पूर्व इंटर का दर्जा तो प्राप्त हो गया. किंतु यहां इंटर स्तरीय एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है. अलबत्ता यह कि इंटरमीडिएट में 120 छात्र नामांकित हैं जो बिना पढ़ाई के ही इस बार इंटर की परीक्षा देंगे. विद्यालय में नवम में 340 एवं दशम में 262 छात्र नामांकित हैं. इन दोनों वर्गों के पढ़ाई के लिए दो महिला शिक्षिका सहित कुल दस शिक्षक पदस्थापित हैं. जर्जर छत से झड़ता है प्लास्टर दुर्दशा का आलम यह है कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे के शरीर पर प्लास्टर झड़-झड़ कर गिरता है. छत में लगा छड़ भी प्लास्टर को छोड़ चुका है जो कभी भी गिर सकता है और स्कूली बच्चे दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. जबकि विद्यालय में कमरों की संख्या 20 है. उसमें पांच कमरों को छोड़ सभी कमरों की स्थिति बदहाल है. नहीं हैं विषयवार शिक्षक यूं तो विद्यालय में वर्ग नवम से +2 तक की पढ़ाई होती है. लेकिन +2 की पढ़ाई के लिए शिक्षकों का घोर अभाव है. +2 में गणित, भौतिकी, रसायन एवं अंग्रेजी विषय के एक भी शिक्षक नहीं हैं. जबकि यहां कुल नामांकित छात्र की संख्या 120 है और इन बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे है. कहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक नंदकिशोर सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट शिक्षक की मांग की गयी है और विभाग भी इससे अवगत है. अभी माध्यमिक शिक्षकों से ही इंटरमीडिएट छात्रों की पढ़ाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिना शक्षिक के ही हो रही इंटर की पढ़ाई
बिना शिक्षक के ही हो रही इंटर की पढ़ाई +2 फिलिप उच्च विद्यालय में एक भी नहीं हैं शिक्षक, नामांकित हैं 120 छात्र फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : फिलिप उच्च विद्यालय, बरियारपुर प्रतिनिधि, बरियारपुर वर्ष 1939 में स्थापित फिलिप उच्च विद्यालय को वर्षों पूर्व इंटर का दर्जा तो प्राप्त हो गया. किंतु यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement