प्रशिक्षण नहीं मिला, तो शिक्षक करेंगे आंदोलन सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शिक्षक नियोजन नियमावली 2008 के तहत नियुक्त प्रशिक्षण से वंचित नियोजित शिक्षकों ने शीघ्र प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं किये जाने पर चरणवद्ध आंदोलन की धमकी दी है. नियमावली के अनुसार नियुक्ति के दो वर्ष बाद सरकार द्वारा ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना था, लेकिन छह वर्ष बाद भी प्रशिक्षण नहीं मिल पाने के कारण शिक्षक आंदोलन की बात कह रहे हैं. इस बाबत अप्रशिक्षित शिक्षक संघ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया नियमावली के अनुसार सरकार द्वारा नियुक्ति के दो साल बाद प्रशिक्षण अनिवार्य था. वहीं 2008 के अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है. वहीं 2012 के नियमावली के अनुसार नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण पा रहे हैं. इससे ग्रेड-पे निर्धारित करने के बाद अधिकतम वृद्धि 72 प्रतिशत तथा न्यूनतम वृद्धि 30 प्रतिशत का अंतर है. वहीं शिक्षकों ने बताया कि 2010 में कार्यरत अप्रशिक्षत शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य दूसरे जिले में अंतिम चरण में हैं. वहीं विभागीय उदासीनता के कारण लखीसराय जिला के चार सौ से अधिक अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित हैं. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , स्थापना सर्व शिक्षा अभियान लखीसराय एवं शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीसराय, बिहार शिक्षा परियोजना पटना को लिखित आवेदन देकर प्रशिक्षण दिलाने की मांग की गयी है. इस बाबत शिक्षक राजकुमार गौरव, अखलेश कुमार, सुजीत कुमार, स्वेता सिन्हा सुलेखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित कुल 33 शिक्षकों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है. मानव दिवस सृजन का लक्ष्य करें पूरालखीसराय: सोमवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने दो बैठक की. एक बैठक मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ, दूसरी बैठक मंत्रणा कक्ष में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण, पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से की. डीएम ने मनरेगा की समीक्षा बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 15-16 में लंबित योजना को शीघ्र पूरा कर एमआरएस पर लोड करें. उन्होंने कहा कि दिसंबर माह तक दस लाख 15 हजार मानव दिवस सृजन में अभी तक 7 लाख 34 हजार, लगभग 72 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा हुआ है. इसको अविलंब पूरा किया जाय. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रखंड एवं पंचायत में राजीव गांधी भवन को जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने सघन सहभागिता कार्य नियोजन अभ्यास पर विशेष बल दिया और इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसका प्रचार पंचायत स्तर पर करें. वहीं सभी विभागीय समीक्षा में डीएम ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष की अधूरी योजना को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पूरा कर लें, ताकि जिले में कोई कार्य अधूरा न रहे.बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की बैठक में सम्मेलन करने का निर्णय लखीसराय: सोमवार को जिला समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में बिहार राज्य अराज्यपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष नरेश कुमार ने की. बैठक में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के मंजूर कुमार दास, महासंघ के महासचिव राजकिशोर ने शिरकत की. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सर्व सम्मति से जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह से मिला और कहा कि जिला संघ भवन के लिए भवन का आवंटन करें. इसके साथ ही लिपिक रागनी कुमारी के ऊपर की जा रही कार्रवाई को बंद करने का आग्रह किया. बैठक में जिला मंत्री राम स्वारथ सिंह, अनिल कुमार, राहुल कुमार, शंभू कुमार, उदय कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.गोष्ठी आज लखीसराय. मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा होंगे. इस कार्यक्रम में समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है. तरंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभाफोटो संख्या: 15- प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं कजरा: सोमवार को कजरा शिक्षांचल स्तरीय कार्यक्रम में 10 सीआरसी के बच्चे शामिल हुए. उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर के मैदान में शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार व हरिवंश राम बच्चन के देख-रेख खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इसमें 100 मीटर की दौड़ में नरोत्तमपुर संकुल केंद्र के मनीष कुमार व लोशघानी के मंजुषमा कुमारी ने प्रथम स्थान पाया. 400 मीटर दौड़ में महेशपुर के हरेराम कुमार व नरोत्तमपुर की रिंकी कुमारी सफल रही. 400 मीटर रिले दौड़ बालक वर्ग में नरोत्तमपुर सीआरसी के मुन्ना, सेवा, राजेश व मुकेश, मसूदन सीआरसी की छात्रा अंजु, साक्षी, चांदनी व सोनवर्षा ने बालिका वर्ग में बाजी मारी. लंबी कूद में घोघी बरियारपुर के सचिन व नरोत्तमपुर की शीला कुमारी ने जीत हासिल की. वहीं लंबी कूद में देवराज व बालिका में कविता कुमारी ने जीत हासिल की. शिक्षांचल कार्यालय में सीआरसी विनोद कुमार सुमन, उदय भानू शंकर, राजकमल व गौरव के देख-रेख में पेंटिंग प्रतियोगिता में रामचंद्रपुर घोघी के अनिकेत कुमार,व घोघी वरियारपुर की प्रीति कुमारी, क्वीज में महेशपुर के मोनू कुमार, नरोत्तमपुर की समसो कुमारी, वर्ड कंम्पीटिशन में आइमन सोहेल पीरी बाजार, कविता लेखन में आयुष्मान वर्मा, कम्प्रहेनशन में अभिषेक पीरी बाजार, निधि अरमा, सुगम संगीत में गौरव कुमार, महसोनी अंजली कुमार, लोसघानी संकुल केंद्र के विजयी घोषित किये गये. मौके पर संकुल समन्वयक शशिकांत व मदन मेेहता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रशक्षिण नहीं मिला, तो शक्षिक करेंगे आंदोलन
प्रशिक्षण नहीं मिला, तो शिक्षक करेंगे आंदोलन सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शिक्षक नियोजन नियमावली 2008 के तहत नियुक्त प्रशिक्षण से वंचित नियोजित शिक्षकों ने शीघ्र प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं किये जाने पर चरणवद्ध आंदोलन की धमकी दी है. नियमावली के अनुसार नियुक्ति के दो वर्ष बाद सरकार द्वारा ऐसे शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement