मेदनीचौकी : रविवार को आदर्श थाना परिसर सूर्यगढ़ा स्थित अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी संपन्न हुई. इसमें दिसंबर माह में प्रतिवेदित सभी कांडों का जायजा लिया गया. सभी थानों में लंबित विशेष व अविशेष कांडों के निष्पादन के संबंध में स्थिति से अवगत होकर इंसपेक्टर ने संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये.
गोष्ठी में सभी थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती तेज करते हुए सभी लंबित मामले के निष्पादन व फरार वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैंक, पेट्रोल पंप, गैस गोदाम पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. बैठक में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, पीरीबाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, माणिकपुर ओपीध्यक्ष हरिश्चंद्र कश्यप आदि उपस्थित थे.