सांसद ने की डकरा सिंचाई योजना व पेट्रो केमिकल्स प्लांट चालू करने की मांगप्रतिनिधि, लखीसरायक्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन देकर डकरा पंप नहर सिंचाई योजना को चालू करने की मांग की है. उक्त योजना का क्रियान्वयन 1990 में किया गया था. इसके तहत मुंगेर के अलावे लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में हजारों हेक्टेयर भूमि में सिंचाई का पानी सुगमता से पहुंचाने के लिये नहर का निर्माण कराया गया, ताकि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सके और वे तीन फसल की उपज कर सके, लेकिन डेढ़ दशक के बाद भी यह योजना अधूरी पड़ी है. अरबों रुपये की लागत से क्रियान्वित इस योजना के तहत लगायी गयी करोड़ों रुपये की मशीन बरबाद हो गयी. हर साल रख-रखाव में करोड़ों रुपये खर्च होता है. लेकिन आज तक किसानों को सिंचाई के लिये एक बूंद पानी नहीं मिल पाया. सांसद ने बंद पड़े उक्त योजना को चालू करने की मांग की है. वहीं टाल क्षेत्र के विकास और किसानों के हित में भारत का ऑयल रिफायनरी प्लांट बरौनी मेंं स्थापित किया गया था. वहां पेट्रो केमिकल्स प्लांट के लिये भूमि अधिग्रहण की गयी थी. परंतु इस योजना पर कोई भी कार्य आगे नहीं बढ़ पाया. योजना के क्रियान्वयन से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सांसद ने की डकरा सिंचाई योजना व पेट्रो केमिकल्स प्लांट चालू करने की मांग
सांसद ने की डकरा सिंचाई योजना व पेट्रो केमिकल्स प्लांट चालू करने की मांगप्रतिनिधि, लखीसरायक्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन देकर डकरा पंप नहर सिंचाई योजना को चालू करने की मांग की है. उक्त योजना का क्रियान्वयन 1990 में किया गया था. इसके तहत मुंगेर के अलावे लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement