एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित फोटो 11(कार्यशाला में भाग लेती महिलायें) गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमंदिर के प्रांगण में रविवार को लोक माध्यम द हंगर प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में महिला जन प्रतिनिधि को लेकर एक दिवसीय पंचायत चुनाव प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में प्रखंड के तमाम पंचायतों से दर्जनों महिला जनप्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से भाग लिया़ मौके पर पंच, सरपंच, पंचायत समिति, मुखिया, जिला पार्षद आदि पदों पर किसी भी क्षेत्र से महिलाओं को प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव लड़ने से संबंधित तौर तरीकों नियम व मापदंडों की विधिवत जानकारी दी गयी़ प्रशिक्षिका प्रमिला कुमारी ने उपस्थित महिलाओं को जानकारी देते हुए बतायी की आगामी 2016 पंचायत चुनाव में महिलाओं को पंचायत स्तर पर सशक्त बनाने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया है ताकि समाज में पंचायत स्तर पर विभिन्न पदों पर महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके़ मुख्य प्रशिक्षक उपेन्द्र प्रसाद, सरिता देवी , सुभाष तुरी आदि ने संयुक्त रूप से बतायी कि पंचायत स्तरीय इस प्रशिक्षण कार्यशाला का एकमात्र उद्देश्य पंचयात चुनाव को लेकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के तहत अधिकाधिक संख्या में महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में शामिल करने के लिए उन्हें जागरूक करना है. जिससे पंचायत स्तर पर सरकारी योजना में हो रहे लूट खशोट पर लगाम लगाकर पंचयात में व्याप्त भ्रष्टाचार को नियंत्रित कर पंचायत राज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके . कार्यशाला में माला देवी,आशा देवी, निर्मला देवी, हेमंती देवी, उषा देवी, मनकवा देवी सहित दर्जनों महिला ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक दिवसीय प्रशक्षिण कार्यशाला आयोजित
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित फोटो 11(कार्यशाला में भाग लेती महिलायें) गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमंदिर के प्रांगण में रविवार को लोक माध्यम द हंगर प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में महिला जन प्रतिनिधि को लेकर एक दिवसीय पंचायत चुनाव प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में प्रखंड के तमाम पंचायतों से दर्जनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement